rajasthanone Logo
RTE 2025: आरटीई सीट्स पर एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू की जाएंगी।

RTE 2025: राजस्थान के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू की जाएगी। आरटीई सीट्स पर एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। बता दें कि इसके बाद 9 अप्रैल को आरटीई 2025-26 की लॉटरी निकाली जाएगी। जिसके आधार पर राजस्थान के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

कब तक कर सकते हैं आवेदन?
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक द्वारा शनिवार को शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार राज्य में सभी प्राइवेट स्कूल्स को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी अनिर्वाय होगी। इसके बाद आवेदक 25 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद 9 अप्रैल को एनआईसी द्वारा लॉटरी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- RPSC RAS: राजस्थान में आरएएस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन विशेष लोगों के रहने खाने की व्यवस्था करेगी सरकार

7 दिन के अंदर जमा करने होंगे दस्तावेज
लॉटरी निकलने के बाद 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक पेरेंट्स को संबंधित स्कूल में अपने दस्तावेज जमा कराने होगें। यदि वे चाहें तो इस अवधि में स्कूल चयन के क्रम को भी बदलवा सकते हैं। निजी स्कूल आवेदन पत्रों के अलावा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज भी 9 से 21 अप्रैल तक छानबीन करेंगे।

इस दिन होगा ऑटो वेरिफिकेशन
22 अप्रैल को एनआईसी सभी आवेदनों को ऑटो वेरीफाई करेगा। आवेदकों द्वारा पहले दिए गए डॉक्यूमेंट में भी 9 से 24 अप्रैल तक परिवर्तन करवा सकते है। 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच कर सकेंगे उन्हें स्कूलों ने रिजेक्ट किया है।

5379487