RTE Admission 2025: आरटीई के तहत पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आयु सीमा को लेकर एक बार फिर अभिभावकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। बता दें कि यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन आरटीई के तहत करना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा 6 से 7 साल तय की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से इसके आधार पर प्रवेश की तैयारी भी शुरू कर दी है।
एक बार ही मिलेगा मौका
इससे बड़ी संख्या में प्रदेश के ऐसे बच्चे हैं जिन्हें एडमिशन के लिए केवल एक मात्र मौका मिलेगा। जिन बच्चों का प्रवेश पिछले साल नहीं हो पाया था, वे इस साल आयु सीमा से बाहर हो जाएंगे। वहीं जिनका इस साल एडमिशन नहीं हो पाएंगे, वे अगले साल की प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इस बार आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएंगी। वहीं केंद्रीय विद्यालयों की बात करें तो पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आयु का क्राइटेरिया इससे काफी अलग है।
केंद्रीय विद्यालयों के लिए है यह आयु सीमा
बता दें कि पहली कक्षा में केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए आयु सीमा 6 से 8 साल तय की गई है। वर्तमान में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं पहली कक्षा के लिए एडमिशन के लिए आयु सीमा के दो अलग अलग क्राइटेरिया होने के कारण अभिभावक परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि केवी की तर्ज पर आयु सीमा तय की जानी चाहिए जिससे उन्हें आरटीई में एडमिशन के लिए दो बार मौका मिल जाएगा।
निजी स्कूलों की दो कक्षाओं के लिए किए जाएंगे आवेदन
आरटीई के माध्यम से राजस्थान के निजी स्कूलों की केवल दो कक्षाओं पीपी 3 प्लस व पहली कक्षा में लॉटरी के जरिए एडमिशन किए जाएंगे। साथ ही इन कक्षाओं की 25 फीसदी सीटों पर निशुल्क प्रवेश का प्रावधान तय किया गया है। पीपी 3 प्लस के लिए आयु 3 से 4 साल व पहली कक्षा के लिए 6 से 7 साल रहेगी।