rajasthanone Logo
RTE Admission 2025: राजस्‍थान में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत राज्य के निजी स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया इस सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस साल लगभग डेढ़ महीने पहले एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

RTE Admission 2025: राजस्‍थान में शिक्षा का अधिकार (RTE) के अंर्तगत प्रदेश के निजी स्कूलों में होने वाले एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है। राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मीड‍िया र‍िपोर्ट की मानें तो शिक्षा विभाग की ओर से RTE के तहत सत्र 2025-26 में न‍िजी स्‍कूलों में एडम‍िशन की गाइडलाइन तैयार कर ली गई है। फिलहाल नियम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। पिछले साल की तरह ही इस साल भी प्रदेश के निजी स्कूलों में दाखिले किए जाएंगे। इस साल लगभग डेढ़ महीने पहले एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 

इन लोगों को मिलता है आरटीई के तहत एडम‍िशन 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में जिन लोगों की आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है, उनके बच्‍चों को आरटीई के निजी स्कूलों में एडमिशन मिलता है। साथ ही एससी, एसटी, अनाथ बालक, एचआईवी या कैंसर से प्रभाव‍ित बच्‍चे, न‍िशक्‍त, बीपीएल पर‍िवार के बच्‍चों को भी इसका लाभ दिया जाता है। जिन बच्चों का प्रवेश आरटीई के तहत होता है उनकी पढ़ाई फ्री होती है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Govt Teacher Dress Code: राजस्थान में अब सरकारी टीचर भी पहनेगें यूनिफॉर्म, ऐसा होगा नया ड्रेस कोड 

नर्सरी कक्षा और पहली कक्षा में होते है एडम‍िशन    
आरटीई के तहत दो कक्षाओं में एडमिशन हो सकते हैं। इससे नर्सरी कक्षा और पहली कक्षा में ही एडम‍िशन कराए जाते हैं। बता दें कि नर्सरी कक्षा में एडम‍िशन लेने वाले बच्‍चों की उम्र 3-4 साल होनी चाहिए। वहीं पहली कक्षा में एडम‍िशन लेने वाले बच्‍चों की उम्र 6-7 साल होनी अनिर्वाय है। 4 और 6 साल की उम्र के बच्चे एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

25% बच्‍चों को आरटीई के तहत मिलती है फ्री श‍िक्षा 
राज्य के न‍िजी स्‍कूलों में 25% छात्र-छात्राओं को आरटीई के तहत मुफ्त में श‍िक्षा प्रदान की जाती है। एक बार एडमिशन होने के बाद 12वीं तक बच्‍चों को फ्री में श‍िक्षा मिलती है। ऐसे बच्चों की फीस सरकार स्कूल को देती है।

5379487