rajasthanone Logo
RTE Admission 2025: राजस्थान में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में होने वाले एडमिशन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा इसी सप्ताह एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

RTE Admission 2025: आरटीई एडमिशन के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने की राह देख रहे। अभिभावकों के बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से इसी हफ्ते सत्र 2025-26 के तहत आरटीई से निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन भी तैयार कर ली है। आरटीई प्रवेश के नियमों में पिछले साल की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अनुमान है कि जैसे पिछले सत्र में एडमिशन किए गए थे, इस वर्ष भी सत्र 2025-26 के लिए दाखिले किए जाएगे। 
 
इन दो कक्षाओं के लिए होगा एडमिशन 
जानकारी के लिए बता दें कि आरटीई के माध्यम से राज्य के प्राइवेट स्कूलों में दो कक्षाओं में एडमिशन होगें। सत्र 2025-26 में पीपी श्री प्लस और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन इस सप्ताह से शुरू हो जांएगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष लगभग डेढ़ महीने पहले प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस साल भी विभाग की ओर से जल्द एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने से बच्चों की पढ़ाई भी अप्रैल से शुरू होगी। राजस्थान में इस वर्ष कुल 35 हजार निजी स्कूलों की करीब 4 लाख सीटों पर आवेदन किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Cabinet Meeting: कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगेगी लगाम, भजनलाल सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम
 
इन बच्चों को एडमिशन में मिलेगी प्राथमिकता 
आरटीई के तहत प्रदेश के उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या फिर इससे कम है। साथ ही एससी, एसटी, अनाथ बालक, एचआईवी अथवा कैंसर से पीड़ित दंपती या बच्चे, निशक्त, बीपीएल के बच्चों को एडमिशन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। 
 
इसके लिए पात्र बच्चों के अभिभावक अपनी पसंद के राज्य के किसी भी 5 प्राइवेट स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे। लॉटरी के बाद पांचों में से किसी एक स्कूल में ऑनलाइन रिपोर्टिंग होगी। बता दें कि विभाग ने पीपी श्री प्लस के लिए आयु सीमा 3 से 4 साल तय की है और पहली क्लास के लिए आयु सीमा 6 से 7 साल तय की गई है। आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगा।

5379487