rajasthanone Logo
School Timing Change: राजस्थान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसार अब पहली से आंठवी क्लासों के बच्चों की 11 बजे छुट्टी कर दी जाएगी।

School Timing Change: राजस्थान में लगातार बढ़ते तापमान और स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। अब से पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चे सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक ही स्कूल में उपस्थित रहेंगे।  

16 मई तक लागू रहेगा आदेश 

आदेश के मुताबिक स्कूलों को 11 बजे पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी करनी होगी। बता दें कि यह आदेश 16 मई तक लागू रहेगा। आदेश का पालन न करने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पहले जिले में स्कूलों की छुट्टी दोपहर 1.30 बजे की जाती थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।
 
46 डिग्री तक पहुंचा तापमान 

जैसलमेर समेत राजस्थान के अन्य जिलों में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे है कि तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे पहले 9 अप्रैल को राजस्थान शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से भी स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया गया था। इसी कड़ी में कलेक्टर प्रताप सिंह ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने की घोषणा की है। 

ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय झुंझुनूं दौरा, इन जगहों पर करेंगे जन-सुनवाई
 
बाकी स्टाफ को समयानुसार आना होगा स्कूल 

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं क्लासों के बच्चों को सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक स्कूल में रुकना होगा। 11 बजे के बाद सभी बच्चों की छुट्टी करनी अनिवार्य होगी। आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए है। साथ ही यह नियम अगले माह 16 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान स्कूलों के सभी स्टाफ को समयानुसार स्कूल में उपस्थित होना होगा।

5379487