rajasthanone Logo
Rajasthan Exams: राजस्थान में भर्तियों की परीक्षा शुरू होने वाली है इसके लिए कर्मचारी बोर्ड ने इन परिक्षाओं के दौरान स्पेशल सुरक्षा एजेंसी द्वारा कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा हैं, जिसमें सखत से सख्त नियम बनाए जा रहें हैं।

Rajasthan Exams : राजस्थान में फरवरी में होने वाली परीक्षा में नकल और धांधली को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार परीक्षा में स्पेशल फोर्स को भी तैनात किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें सुरक्षा के नियम काफी सख्त बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष बलों को तैनात किया जा सकता है, जो अभ्यार्थीयों की सुरक्षा का ध्यान रखेगा। 

एंट्री के नियम

परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फेस और आई- राइज स्कैनिंग से मिलेगी एंट्री दी जाएगी, ताकि रिटन टेस्ट में अगर कोई फर्जी अभ्यर्थी भी भाग लेता है, तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आसानी से उसे पकड़ा जा सकता है।

आगामी परीक्षा में ये नियम होगें लागू

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाली हर भर्ती परीक्षा की में प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई जाएगी, परीक्षा के दौरान सभी कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षा के हर समय का ऑनलाइन रिकॉर्ड रहे। फरवरी में आयोजित होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से इस प्रक्रिया को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा, जिसमें मफलर, जरकिन, शॉल वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अभ्यार्थियों रखें इन बातों का ध्यान 

बोर्ड ने सर्दी के हिसाब से नवंबर से फरवरी तक के ड्रेस कोड में बदलाव किया है। इसके बाद अब अभ्यर्थी कोट, जैकेट, पूरी आस्तीन का शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर पहनकर भर्ती परीक्षा में पहन कर आ सकते हैं, जिसमें कोई भी मेटल का बटन, चेन या बड़े बटन या शर्ट में किसी तरह का बैज ना हो। 

लड़किया अपने बालों को साधारण रबर बैंड लगाकर आ सकती है, मफलर, जरकिन, शॉल पहन कर न आए और अगर संदेह की स्थिति उत्पन्न होती है, तो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना जर्सी कोट, जैकेट,  या स्वेटर उतारकर चैंकिग करानी होगी लेकिन और अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाएं अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी और पूरी आस्तीन का कुर्ता - ब्लाउज पहनकर आ सकेगी।  

इसे भी पढ़े:- RPSC RAS Result 2023: आरपीएससी आरएएस मेंस के रिजल्ट की घोषणा, कुल 2168 उम्मीदवारों ने हासिल की सफलता

5379487