REET 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) की परीक्षा आगामी 27 और 28 फरवरी को आयोजित कराई जाएंगी। लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष ट्रेनें और बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के भी खास इंतजाम किए जाएंगे।
परीक्षा के लिए लागू की गई एसओपी
मुख्य सचिव पंत ने परीक्षा के लिए आदेश दिया है कि जिस तरीके से चुनाम आयोग निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हर एक बिंदु के लिए एसओपी तैयार की जाती है उसी प्रकार परीक्षा के लिए भी एसओपी लागू की जाएंगी और समय पर शत—प्रतिशत और गम्भीरता से पालना सुनिश्चित करवाना होगा।
परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम पर तैनात होगी पुलिस बल
भजनलाल सरकार की ओर परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के आदेश जारी किए गए है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम और संग्रहण केंद्रों पर पुलिस बल और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएंगी।
फर्जी अभ्यर्थियों पर रहेगी सख्त निगरानी
परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर, बायोमीट्रिक, फेस रेकग्निशन और अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी सख्त निगरानू रखी जाएंगी।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
मुख्य सचिव ने स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा सामग्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के आदेश भी दिए हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदार परिवहन पुलिस को सौंपी गई है। जिससे परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा पूरी तरह बनी रहे।
स्पेशल ट्रेनों और बसों का होगा संचालन
परीक्षा को लेकर हुई बैठक में परीक्षा केंद्रों और जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद अभ्यार्थियों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे, मेट्रो रोडवेज और निजी बस सेवाओं के संचालन का आदेश दिया गया है। परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाएंगा जिससे परीक्षार्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें:- रीट अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर...27 व 28 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा, जानें कितने केंद्रों पर होगी परीक्षा