rajasthanone Logo
Swadhyaya Centers: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत शहरी प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायत स्तर पर सरकारी स्कूलों में स्वाध्याय केंद्र स्थापित किए जाएंगें। पहले फेज में कुल 50 सेंटर तैयार किए जाएंगे।

Swadhyaya Centers: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रयासों के चलते जिले में शिक्षा विभाग के नवाचार के अंतर्गत हर शहरी प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायत स्तर पर स्कूलों के खाली क्लास रूम, लिस्ट व प्लान के अनुसार फर्स्ट फेज में कुल 50 स्वाध्याय केंद्र स्थापित किए जाएंगें। 

परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे बच्चे
सेल्फ स्टडी सेंटर बनने के बाद जिले में सुविधाओं से वंचित छात्र-छात्राएं स्कूलों में अपना होम वर्क और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयार आराम से कर सकेंगें। साथ ही स्वाध्याय केंद्र से बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और सरकारी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। 

शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत स्थापित होंगे सेंटर 
बता दें कि शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत ये सेल्फ स्टडी सेंटर के रूप में पेरेंट्स के वित्तीय भार को भी कम करने में मददगार साबित होगें। निगरानी व्यवस्था और अन्य आधारभूत सुविधाएं पुस्तकालयाध्यक्ष, पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत में कार्यरत कार्मिक, नरेगा मेट और भामाशाह की मदद से की जाएंगी। 

इस पहल में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारीगण समय-समय पर स्वाध्याय केंद्रों में आवश्यकतानुसार सहयोग और सम्बलन प्रदान करेंगें। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में यह महिला करती है पंडितों के सब काम: शादियां अंतिम संस्कार की क्रिया भी करवाती है, जाने कौन है यह महिला

बच्चों के होगा लाभ 
इस योजना से किसी भी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा। जो छात्र अपने घर में शांत वातावरण में पढाई नहीं कर पाते हैं वो यहां बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। 

इनकी होगी निगरानी की जिम्मेदारी 
निगरानी व्यवस्था और अन्य आधारभूत आवश्यकताओं के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक जिला भीलवाड़ा, उपखंड अधिकारी (समस्त उपखण्ड), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समस्त उपखण्ड), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, संबंधित संस्था प्रधान और संबंधित ग्राम विकास अधिकारी स्वाध्याय केंद्रों, विकास अधिकारी, (समस्त उपखण्ड) संबंधित पीईईओ, विकास अधिकारी सुगम संचालन के लिए अपनी भूमिका निभाएंगें।

5379487