Rajasthan RTE Admission: आरटीई के तहत प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। आवेदन प्रक्रिया गत 25 मार्च से चल रही है। निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए अब तक लगभग 1.60 लाख से अधिक लोग आवेदन कर चुके है। अप्लाई करने की तिथि को बढ़ाने की मांग भी की जा रही है, लेकिन फिलहाल इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं दिया गया है।
इस दिन खुलेगी लॉटरी
बता दें कि इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस के 3 से 4 वर्ष के बच्चों और पहली कक्षा के 6 से 7 वर्ष के बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में फ्री होता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 अप्रैल को लॉटरी खोली जाएगी, जिसमें चयनित बच्चों के नाम तय किए जाएंगे। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू की जाएंगी।
कब तक होगी आवेदन पत्रों की जांच?
पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा में एडमिशन कराने के लिए आज लास्ट डेट है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। साथ ही निजी स्कूलों की ओर से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में जूनियर केमिस्ट पदों पर भर्ती, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई?
ऑनलाइन कर सकते है आवेदन
आरटीई के अंतर्गत प्रवेश करने के लिए अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। यदि आप भी अपने बच्चों का एडमिशन इस योजना के तहत करवाना चाहते है तो आज इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये डॉक्यूमेंटस है जरूरी
आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक का राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिर्वाय है। साथ ही परिवार की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एडमिशन कराने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना जरूरी है। इस वर्ष भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू किया गया है।