rajasthanone Logo
Rajasthan News: अब गणित के सवालों से डरने की जरूरत नहीं! टोंक जिले का नया AI आधारित पोर्टल 10वीं कक्षा के छात्रों को गणित के सवालों के समाधान में मदद करेगा, जिससे उनकी कमजोरी दूर होगी और अच्छे अंक हासिल होंगे।

Rajasthan News: क्या आपने कभी सोचा है कि ये गणित की किताब में जो ये सवाल इतना परेशान करते हैं, कोई इनका अच्छा सा सॉल्यूशन क्यों नहीं ढूंढता है। इस सवाल का जवाब अब आपको सिर्फ एक क्लिक में मिलने वाला है। राजस्थान की शिक्षा जगत में सुधार लाने के लिए टोंक जिले की कलेक्टर ने अच्छा प्रयास किया है।

राजस्थान के टोंक जिले में एक नया तरीका आया है, जिससे गणित के सवाल अब बहुत आसान हो गए हैं, एक खास पोर्टल, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल करता है, अब बच्चों की मदद के लिए तैयार है। अब उन्हें गणित में फेल होने या कम नंबर आने की चिंता नहीं होगी, क्योंकि यह पोर्टल बहुत अच्छी तरीके से मदद करेगा!

कैसे काम करेगा यह पोर्टल?

1.⁠ ⁠लॉग इन – सबसे पहले पोर्टल में अपनी ID और पासवर्ड से लॉग इन करोगे।

2.⁠ ⁠Solve Maths पर क्लिक  – फिर वहां एक ऑप्शन मिलेगा, "Solve Maths" उस पर क्लिक करोगे।

3.⁠ ⁠चैप्टर और सवाल चुनना – अपनी किताब का चैप्टर चुनो, और फिर जितने सवाल चाहो, उन्हें हल करना शुरू कर दो।

4.⁠ ⁠सवाल का हल – जैसे ही सवाल का हल चाहिए हो , बस "Solve" पर क्लिक कर दो। आपको तुरंत जवाब मिल जाएगा!

अब यह आपके लिए कोई आम वेबसाइट नहीं है। यह पोर्टल सिर्फ गणित के सवाल हल करने में ही मदद नहीं करता, बल्कि आपकी समझ को भी बढ़ाता है। अब, किसी भी सवाल के लिए आपको अपने दोस्तों से पूछने या टीचर के पास भागने की जरूरत नहीं है!

कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा:

इसको लेकर कलेक्टर डॉ. सौम्या बताती हैं कि  “मैं भी कभी गणित में बहुत कमजोर थी, लेकिन जब मैंने उसे सही तरीके से समझा और प्रैक्टिस की, तो सब कुछ आसान हो गया। यही सोचकर मैंने यह पोर्टल तैयार किया है, ताकि बच्चे गणित में आसानी से अच्छा कर सकें।”

तो क्या है सबसे खास?

यह पोर्टल खासतौर पर टोंक जिले के 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। यहां के बच्चों के लिए गणित के रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं थे, तो कलेक्टर ने सोचा क्यों न एक ऐसा तरीका ढूंढा जाए जिससे बच्चों को अपनी गणित की कमजोरी को दूर करने का मौका मिले।

ये भी पढ़ें:- NEET UG 2025 के लिए जल्द शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन! MBBS कोर्स के लिए कितनी सीटें होंगी? जानें पूरी जानकारी

5379487