JJT University PhD Admission: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के जांच के बाद राजस्थान में झुंझुनू जिले के चुड़ैला से संचालित श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय की PhD डिग्रियों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। विश्वविद्यालय के जांच के बाद बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, इसकी जांच जब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पूरी की तो यूनिवर्सिटी के PhD कोर्सेज में अगले 5 सालों के लिए एडमिशन पर बैन लगा दिया। जिसकी जानकारी यूजीसी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए दी है।
आयोग के जांच मे खुलासे
आयोग की जांच में कई मामले सामने आए जिनमें जेजेटी यूनिवर्सिटी सभी मापदंडों के विपरित जाकर पीएचडी कोर्सेज करवा रही है, डिग्रियों की जांच में मिलीं ये गड़बड़ियां यूजीसी को शिकायत मिली थी। आयोग ने साल 2016 से 2020 के दरमियान दी गई PhD डिग्रियों का डेटा यूनिवर्सिटी से मांगा। तब चौंकाने वाले खुलासे हुए। यूजीसी की जांच में यह पाया गया कि विषय निर्धारण, एंट्रेंस एग्जाम कार्ड, एक्सपर्ट मेंबर्स, सुपरवाइजर, एग्जामिनर आदि के नाम-पते गायब मिले। इसके अलावा भी कई ऐसी खामियां मिली, जिसमें यूजीसी के दिशानिर्देश व नियम का पालन नहीं किया गया।
यूनिवर्सिटी की शुरुआत
साल 2009 में एसजेजेटी यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी, जिसका कैंपस करीब 30 एकड़ में फैला हुआ है। यह यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी और पीएचडी समेत मेडिकल कोर्स ऑफर करती है।
यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द
पीएचडी प्रोग्राम चलाने के लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी को यूजीसी की गाइडलाइंस का पालन करना होता है। इस यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश के नियम, शोध पत्र प्रकाशित करने की अनिवार्यता और थीसिस जमा करने के नियम शामिल हैं। यदि कोई यूनिवर्सिटी इन नियमों का पालन नहीं करती है, तो यूजीसी उसकी मान्यता को रद्द कर सकता है।
UGC की यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई
बता दें कि फेक डिग्री और नियमों का पालन न करने के मामले में इससे पहले भी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में शिक्षण संस्थानों पर यूजीसी के जरिए कार्रवाई की गई है। जिसमें जनवरी महीने में राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को अगले 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। उन प्रतिबंधित विश्वविद्यालय के नाम सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनूं), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और OPJS यूनिवर्सिटी (चूरू),शामिल थे।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Government scheme: राजस्थान सरकार की इस योजना से मिलेगा फ्री कोचिंग का मौका, जानें इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि