Veda Schools Open: राजस्थान में पढ़ाई के लिए अलग - अलग संस्थानों की स्थापना होती रहती है। इसी क्रम में अब राजस्थान में वेद विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी खुद विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द संभागीय स्तर पर वेद विद्यालय खोले जाएंगे जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं राजस्थान के किन जिलों में ये विद्यालय खोले जाएंगे और इनमें क्या - क्या सुविधाएं दी जाएंगी।
निर्दलीय विधायक ने पूछा था सवाल
दरअसल, विधानसभा में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने संस्कृत शिक्षा की मांग और अनुदान पर बहस के दौरान वेद विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय को लेकर सवाल उठाया और सरकार से सवाल पूछा कि क्या प्रदेश में वेद विद्यालयों व वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कोई विशेष नीति बनाई गई है?
इन शहरों में खोले जाएंगे वेद विद्यालय
शर्मा सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के तहत रैवासा-सीकर में संचालित आदर्श वेद विद्यालय के जैसे ही संभाग स्तर पर चरणबद्ध रूप से आदर्श वेद विद्यालय बनाएं जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि आदर्श वेद विद्यालय खोले जाने हेतु प्रथम चरण में कोटा, जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर संभाग में विद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। संस्कृत विभाग के अन्तर्गत वेद विद्यालय में आवासीय सुविधा रहेगी, जहां छात्र रह भी सकेंगे।
और पढ़ें...Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana: विद्यार्थियों को मिलने लगा छात्रवृत्ति का पैसा...जानें कब तक और कैसे करें आवेदन
अध्यापकों का भी बढ़ेगा मानदेय
निर्दलीय विद्यायक युनुस खान ने वेद विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को कम मानदेय देने का भी मुद्दा उठाया। जिस पर जवाब देते हुए मदन दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 में वेद विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के मानदेय 8000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह किये जाने की घोषणा की है। इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।