rajasthanone Logo
Iffa Award 2025: 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड शो समारोह का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। वहीं 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में फिल्म शोले की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे।

Iffa Award 2025: गुलाबी नगरी जयपुर में बॉलीवुड सितारों का महफिल सजने वाली है। जिसके वजह से जयपुर की रौनक मैं चार चांद लगने वाले हैं। सितारों की यह खूबसूरत महफिल कई वजहों से खास होने वाली है, क्योंकि इस समारोह में कई बड़े सुपरस्टार स्टार और दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे। वहीं कई अभिनेता और अभिनेत्री डांस और गाने से आइफा अवॉर्ड शो की रौनक को बढ़ाएंगे।

क्योंकि बॉलीवुड सितारों की महफिल राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर में सजने वाली है। इस वजह से यहां पर आईफा अवॉर्ड शो की तैयारी भी काफी जोर शोर से चल रही है। इस आईफा अवॉर्ड शो के दौरान कई अन्य मनोरंजन से जुड़ी प्रक्रिया भी देखने को मिलेगी। जिसमें बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म शोले का स्क्रीनिंग भी किया जाएगा।

फिल्म शोले की होगी स्क्रीनिंग

बता दें कि 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड शो समारोह का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। वहीं 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में फिल्म शोले की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे। वहीं इस फिल्म से जुड़े कलाकार भी अपनी अनुभव को सझा करेंगे। इस विशेष स्क्रीनिंग से जुड़ी आयोजन की सबसे खास बात यह है कि फिल्म ‘शोले’ और राजमंदिर सिनेमा दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहें है।

ये भी पढ़ें:- ग्रेमी अवॉर्ड विनर सिंगर डीजे एलन वॉकर का जयपुर में ग्रैंड शो, जानें टिकट से लेकर पूरी डिटेल्स

 बॉलीवुड के लिए मील का पत्थर फिल्म 'शोले'

कहते हैं कि हर फिल्म हर कलाकार का एक दौर होता है, लेकिन फिल्म शोले एकमात्र ऐसी फिल्म रही है जिसे हर जेनरेशन के लोगों ने न सिर्फ प्यार किया बल्कि उसकी एक्टिंग,राइटिंग,डायरेक्टिंग उसके गाने सभी को सराहा भी है। इसी वजह से फिल्म ‘शोले’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है। फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। जिसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे। राज मंदिर सिनेमा और फिल्म शोले की गोल्डन जुबली बनाने से पहले पिछले साल भी मुंबई में फिल्म शोले ने 50 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। 

क्यों है राज मंदिर सिनेमा खास?

जयपुर का राज मंदिर सिनेमा भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य सिनेमाघर में से एक माना जाता है। इसकी आधारशिला 1966 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी।

 वहीं इस सिनेमा हॉल में प्रदर्शित पहली फिल्म चरस थी। इसके अलावा बात करें राज मंदिर सिनेमा में प्रदर्शित की तो हम आपके हैं कौन, राम तेरी गंगा मैली, नसीब, मैंने प्यार किया, शराबी, अवतार जैसी कई प्रमुख फिल्म शामिल हैं।

5379487