Vicky Kausal Jaipur: अपनी फिल्म छावा को प्रमोट करने आज बॉलिवुड एक्टर विकी कोशल राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर पहुंचें। ढोल-नगाड़ों के साथ एक्टर का शहर में स्वागत किया गया। बता दें कि विकी की फिल्म इसी महीने जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
यह मूवी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। जयपुर के राज मंदिर पहुंचकर विकी ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। अपने फैन्स के बीच पहुंच कर उन्होंने सभी को खम्मा घणी कहकर अभिवादन किया और हर-हर महादेव के जयकारे लगाएं। इस दौरान छावा फिल्म का प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया गया।
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल बतौर छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही रश्मिका मंधाना उनकी पत्नी का रोल प्ले करेगी। वहीं अक्षय खन्ना मूवी में नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई देंगे। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर की खूब तारीफ की जा रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमा में रिलीज होने जा रही है।
जयपुर आकर हमेशा खुश होता हूं: विकी
फिल्म प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे विकी कोशल ने कहा कि मैं हमेशा जयपुर आकर बेहद खुश होता हूं। मेरी हर फिल्म की शुरूआत हमेशा जयपुर से होती है, क्योंकि मुझे जयपुर की धरती और यहां के लोगों से बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिलता है। मैं जब-जब जयपुर अपनी फिल्म को प्रमोट करने आया हूं मूवी हमेशा हिट हुई है।
पहले हम तेरे वास्ते सॉन्ग का लॉन्च के लिए जयपुर आए थे, वो गाना सुपरहिट रहा। उसके बाद सैम बहादुर के लिए आए थे वो सुपरहिट रही। इस बार छावा सुपर हिस से आगे जानी चाहिए। उन्होंने आगे छावा फिल्म के बारें में बताते हुए कहा कि यह फिल्म महान योद्धा, महान राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के ऊपर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से उनकी वीरता पूर्ण यात्रा की शक्तिशाली झलक दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें:- Udaipur World Music Festival: 7 से 9 फरवरी तक संगीत और संस्कृति का रंगारंग आयोजन, फ्री में बनिए इसका हिस्सा