Rajasthan Shooting Place: प्रदेश के ऐतिहासिक किले, महल और संग्रहालय अपनी विशेषताओं के लिए देश और विदेश में प्रसिद्ध हैं। इस प्रसिद्धि का परिणाम यह है कि फिल्म और वेबसीरीज निर्माताओं के लिए प्रदेश के ये ऐतिहासिक स्थल फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन साइट्स के रूप में उभर रहे हैं। खासकर पिंकसिटी यानी जयपुर, फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।
राजस्थान बना 'फिल्म शूटिंग हब
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 से मार्च 2024 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई वेबसीरीज, म्यूजिकल वीडियो, डॉक्यूमेंट्री, टीवी शो और विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के स्मारकों, खासकर आमेर महल और नाहरगढ़ दुर्ग में, सबसे अधिक फिल्म, वेबसीरीज और टीवी शो की शूटिंग हुई है। इन प्रोजेक्ट्स में जयपुर के ऐतिहासिक स्थल प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।
बढ़ रही राजस्थान की इकॉनमी
सबसे अधिक शूटिंग्स पिंकसिटी जयपुर में हुई हैं। प्रदेश के 16 जिलों में 200 से अधिक शूटिंग्स हो चुकी हैं। इन शूटिंग्स में वेबसीरीज, म्यूजिकल वीडियो, टीवी शो आदि शामिल हैं। 2021 से 2024 तक, जयपुर में 90 से अधिक शूटिंग्स हुई हैं।जयपुर के अलावा जोधपुर में 40, उदयपुर में 15, जैसलमेर में 13, अजमेर और झुंझुनू में 11-11, और जयपुर ग्रामीण में 10 शूटिंग्स हो चुकी हैं। इन शूटिंग्स से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है।
फिल्म निर्माताओं की नजर में जयपुर
जयपुर के फिल्म निर्माताओं का मानना है कि जयपुर एक बेहतरीन लोकेशन के रूप में उभर रहा है। यहां के किले, महल, रंग-बिरंगे वस्त्र, और मौसम, सभी एक फिल्म निर्माता के लिए आदर्श हैं। जयपुर में फिल्में शूट होने से यहां की ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। अगर जयपुर एक फिल्म सिटी के रूप में विकसित होता है, तो राजस्थान की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक फिल्म के निर्माण से लगभग 16 से 17 प्रकार के लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं।