rajasthanone Logo
Bollywood News: श्रीदेवी, जिन्हें बॉलीवुड की 'चांदनी' भी कहा जाता है, भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता। उनका राजस्थान से भी गहरा रिश्ता रहा।

Bollywood News: श्रीदेवी, जिन्हें बॉलीवुड की 'चांदनी' भी कहा जाता है, भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थी। उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता। उनका राजस्थान से भी गहरा रिश्ता रहा। उन्होंने कई फिल्मों की शूटिंग राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन्स पर की, खासकर 1991 में आई फिल्म लम्हें के कई सीन्स राजस्थान में फिल्माए गए थे। 

राजस्थान में हुई 'लम्हें' की शूटिंग

लम्हें श्रीदेवी की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. फिल्म की कहानी और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म के कई सीन जयपुर के मशहूर कनक वृन्दावन, रामबाग पैलेस और जैसलमेर के रेगिस्तानों में फिल्माए गए थे। राजस्थान की खूबसूरती ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। 

फिल्म में श्रीदेवी का किरदार और उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। लम्हें ने न सिर्फ उनकी अदाकारी को और मजबूती दी, बल्कि इस फिल्म ने राजस्थान के लोकेशन्स को भी दुनिया भर में पॉपुलर किया।

श्रीदेवी का राजस्थान कनेक्शन

लम्हें के अलावा भी श्रीदेवी का राजस्थान से गहरा लगाव था। वह कई बार जयपुर और उदयपुर जैसे शहरों में फिल्म प्रमोशन और निजी यात्राओं के लिए आईं। राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति ने श्रीदेवी को हमेशा आकर्षित किया। 

फिल्मी करियर

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी। महज चार साल की उम्र में श्रीदेवी ने 1967 में आई तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ट एक्टर अभिनय किया। तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने हिम्मतवाला, नगीना, मिस्टर इंडिया, चालबाज, और चांदनी जैसी कई हिट फिल्में दीं। लेकिन लम्हें फिल्म की बात आते ही राजस्थान का नाम भी जुबां पर आता है।

5379487