rajasthanone Logo
Rajasthani Actress Chitrangada Singh: बॉलीवुड में जहां गोरे रंग को अक्सर खूबसूरती का मानक माना जाता है, वहीं इस एक्ट्रेस ने अपने सांवले रंग के बावजूद अपने अनोखे व्यक्तित्व से इस धारणा को बदलकर रख दिया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चित्रांगदा सिंह हैं।

Rajasthani Actress Chitrangada Singh: राजस्थान की धरती ने बॉलीवुड को कई ऐसे कलाकार दिए हैं, जिन्होंने अपनी कला के दम पर राजस्थान की शान बढ़ाई है। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। चाहे बात हो लोक संगीत की धुनों में खो जाने वाले कवि और संगीतकारों की, या फिर फिल्मी दुनिया में अपनी चमक बिखेरने वाले सितारों की, राजस्थान का कोना-कोना अनमोल रत्नों से भरा है। मशहूर अभिनेत्री इला अरुण, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं, या फिर अभिनेता इरफान खान, कॉमेडियन किकू शारदा, संगीतकार जगजीत सिंह, ये नाम राजस्थान की मिट्टी से निकलकर फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहराने वालों में से कुछ हैं।

राजस्थानी बेटी ने बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान 

इन्हीं नामों के बीच एक और राजस्थानी बेटी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। जोधपुर की गलियों से निकली यह सांवली छोरी न केवल अपनी खूबसूरती, बल्कि अपनी बेमिसाल एक्टिंग और आत्मविश्वास से भी सबका दिल जीत रही है। बॉलीवुड में जहां गोरे रंग को अक्सर खूबसूरती का मानक माना जाता है, वहीं इस एक्ट्रेस ने अपने सांवले रंग के बावजूद अपने अनोखे व्यक्तित्व से इस धारणा को बदलकर रख दिया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि चित्रांगदा सिंह हैं, जिन्होंने दिखा दिया है कि असली सुंदरता आत्मविश्वास और टैलेंट में होती है, न कि केवल बाहरी रंग-रूप में। 

परिवार और पढ़ाई

चित्रांगदा का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था, वे वहीं पली-बढ़ीं. उनके पिता कर्नल निरंजन सिंह भारतीय सेना में एक अधिकारी थे, जिनका अक्सर एक जगह से दूसरी जगह तबादला होता रहता था इस कारण चित्रांगदा राजस्थान के कोटा और उत्तर प्रदेश के बरेली तथा मेरठ शहर में भी रहीं। उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल एक गोल्फर हैं। मेरठ के Sophia Girls' School से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने नई दिल्ली के Lady Irwin College से होम साइंस (खाद्य एवं पोषण) में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फिर फिल्मों में करियर बनाने का सपना लेकर मुंबई चली आईं। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। 

फिल्मी सफर

चित्रांगदा ने शुरुआत से ही अपने अभिनय और अदाओं से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने क्राइम ड्रामा Hazaaron Khwaishein Aisi (2005) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। चित्रांगदा ने क्राइम थ्रिलर Yeh Saali Zindagi (2011), रोमांटिक कॉमेडी Desi Boyz (2011) और I, Me Aur Main (2013), फाइनेंशियल थ्रिलर Baazaar (2018), क्राइम थ्रिलर Bob Biswas (2021) और मिस्ट्री थ्रिलर Gaslight (2023) जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा Soorma (2018) को प्रोड्यूस भी किया है और रोमांटिक एंथोलॉजी सीरीज़ Modern Love Mumbai (2022) में दिखाई दी हैं। 

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय

चित्रांगदा फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं, जो उनकी हर पोस्ट का इंतजार करते हैं। उनकी सांवली खूबसूरती और दिलकश अंदाज की वजह से उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

5379487