Leopard Reserve Saffari: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित झालना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से आए पर्यटकों को यहां लेपर्ड्स की साइटिंग का लुफ्त उठाने का मौका मिलता है। इसी कड़ी में बॉलिवुड की मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंची और झालना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया।
झालना तेंदुआ सफारी
बता दें कि जयपुर का झालना तेंदुआ सफारी देश का पहले तेंदुआ रिजर्व है। अरावली पहाडियों में बसा यह तेंदुआ रिजर्व साल 2017 में बनाया गया था। यह रिजर्व 20 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। यहां आकर पर्यटक कई विभिन्न प्रकार के वनस्पति और जीव को देख सकते हैं। साथ ही फोटोग्राफी का शौंक रखने वाले लोगों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है।
पर्यटकों का आकर्षण केंद्र
झालना लेपर्ड सफारी पार्क राजस्था की प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आकर लोगों को तेंदुओं के साथ नजदीकी अनुभव करने का मौका मिलता है। इस पार्क में करीब 30 से 35 तेंदुए मौजूद है, जो यहां आए पर्यटकों को शानदार दश्य प्रधान करते है। झालाना की खास बात यह है कि यहां आपको तेंदुए के साथ-साथ 6 से 7 मायावी बिल्लियों को देखने का भी मौका मिलता है।
झालना तेंदुआ सफारी आने का टाइम
झालना तेंदुआ सफारी पर्यटकों के लिए सुबह 6:30 से 9:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं शाम 3:15 से 5:45 तक इसे आम जनता के लिए खोला जाता है। यहां आने के लए भारतीय नागरिकों को ₹1,500 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होता है, वहीं विदेशी नागरिकों को एंट्री के लिए ₹3,000 प्रति व्यक्ति देना होता है।
सफारी के लिए कितने में बुक करें वाहन
यदि आप निजी वाहन बुक करना चाहते हैं, तो आपको 7500 रुपये खर्च करने होगें। साथ ही यदि आप शेयरिंग वाहन लेते है तो आपको 1500 रुपये देने होंगे। बतातें चले कि यह शुल्क विदेशी पर्यटकों के लिए निजी वाहन 12000 रूपए है और शेयरिंग वाहन 3000 रूपए है।
ये भी पढ़ें;- Rajasthan Train Cancelled: राजस्थान वासियों हो जाएं अलर्ट! 15 जनवरी से 6 मार्च तक ये ट्रेनें रहेंगी बंद