Singer Shreya Ghosal: सिंगर श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से एक खास पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि कन्नड़, मराठी, तेलुगु, तमिल, बंगाली और पंजाबी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। श्रेया के नाम पर 6 फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं।
श्रेया का जन्म पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर गांव में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश राजस्थान के रावतभाटा में हुई, जो कोटा के पास स्थित है। उनके पिता बिश्वजीत घोषाल न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में इंजीनियर थे, और उनकी मां शर्मिष्ठा घोषाल भी एक बेहतरीन गायिका हैं।
4 साल की उम्र से ली संगीत की शिक्षा
श्रेया ने आठवीं क्लास तक की पढ़ाई रावतभाटा में पिता की ट्रांसफरेबल जॉब के कारण उनकी आगे की पढ़ाई मुंबई में हुई। बचपन से ही श्रेया का संगीत की तरफ झुकाव था और मात्र 4 साल की उम्र से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी। उनकी मां ही उनकी पहली गुरु थी, जिन्होंने श्रेया को सुर, लय और ताल सिखाई।
श्रेया ने जीता 'सा रे गा मा पा' शो
बहुत कम उम्र में श्रेया ने जी टीवी के 'सा रे गा मा पा' शो जीतकर साबित कर दिया कि उनका भविष्य संगीत में है। शो के जज, सोनू निगम और संगीतकार कल्याण जी ने उनकी प्रतिभा पहचानी और श्रेया के माता-पिता को मुंबई आने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कल्याण जी ने श्रेया को 18 महीनों तक शास्त्रीय संगीत की गहन ट्रेनिंग दी।
टॉप मोस्ट सिंगर बनी श्रेया घोषाल
श्रेया घोषाल के फिल्मी करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म 'देवदास' में गाने का मौका दिया। इस फिल्म के गानों ने श्रेया को रातोंरात बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शामिल कर दिया। उन्हें इस गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर डेब्यू अवार्ड और आर.डी. बर्मन पुरस्कार मिला।
कई सिंगिंग रियलिटी शोज में निभा चुकी है भूमिका
इसके बाद श्रेया ने एक के बाद एक हिट गाने दिए. उन्होंने रोमांटिक, सैड और पेपी सॉन्ग्स गाकर अपनी अलग पहचान बनाई। श्रेया कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भी जज की भूमिका निभा चुकी हैं, जिनमें 'इंडियन आइडल' भी शामिल है।