IIFA 2025: बॉलीवुड के सबसे बड़े जश्न आईफा अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर महेमानों के स्वागत के लिए सजकर तैयार हो गई है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई है, जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने पर खास तौर पर तैयार की गई है। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड के इस सबसे बड़े कार्यक्रम की शुरू कब और कहां से हुई थी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इससे जुड़े इतिहास के बारें में विस्तार से बताएंगे।
साल 2000 में शुरू हुआ था आईफा
आईफा अवॉर्ड्स की शुरूआत साल 2000 में लंदन में हुई थी, जिसे आज 25 साल पूरे हो गए है। आईफा को बॉलीवुड यानि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। हर कलाकार का सपना होता है कि वह एक दिन इस अवॉर्ड को जीते।
बीग बी हैं आईफा के ब्रांड एंबेसडर
यूरोप के देश इंग्लैंड की राजधानी लंदन में साल 2000 में पहली बार आईफा अवॉर्ड की शुरूआथ की गई थी, जिसमें बॉलिवुड व हॉलिवुड सितारों को एक साथ सम्मानित किया गया था। इस शौ के दौरान चीन के स्टार जैकी चेन को भी हॉनरेरी अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें कि शुरूआत से ही अमिताभ बच्चन को आईफा अवॉर्ड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- IIFA 2025: बॉलीवुड सेलिब्रिटिस ऑर्वड शो में लगाएंगे अपने-अपने नाम का पौधा...तैयार किया जाएगा आईफा गार्डन
भारत में दूसरी बार आयोजित होने जा रहा है आईफा अवॉर्ड
यह दूसरी बार है जब भारत में आईफा अवॉर्ड आयोजित होने जा रहा है, इससे पहले साल 2019 में मुंबई में इस अवॉर्ड शो को आयोजित किया गया था।
25 साल पूरे होने पर बनाया जाएगा जश्न
आईफा के 25 साल पूरे होने पर इस साल की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई है। जयपुर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और शानदार अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर होगा। फैंस और सिनेप्रेमियों यह शो खास होने वाला है, क्योंकि आने वाले दो दिनों तक पिंक सिटी में बॉलीवुड के सितारों का जमावाड़ा लगने वाला है।