rajasthanone Logo
IIFA 2025: राजस्थान के जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बॉलिवुड का ग्लोबल इवेंट आइफा-25 7 से 9 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए एक ब्रोशर भी सामने आया है, जिसमें 6.5 लाख से 12.5 लाख तक के वीआइपी एक्सेस पास भी शामिल हैं।

IIFA 2025: राजस्थान की पिंक सिटी में जल्द बॉलिवुड सितारों का तांता लगने जा रहा है। जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 7 से 9 मार्च तक बॉलिवुड का ग्लोबल इवेंट आइफा-25 आयोजित होने जा रहा है। इसी बीच कार्यक्रम का एक ब्रोशर भी सामने आया है, जिसमें 6.5 लाख से 12.5 लाख तक के सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कैटेगरी के वीआइपी एक्सेस पास भी शामिल हैं। आइफा वीआइपी एक्सेस पासधारी बड़े-बड़े सितारों जैसे शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित आदि से मुलाकात भी कर सकते हैं। 

ट्रॉफी के साथ भी ले सकते हैं फोटो

तीनों कैटेगरी के वीआइपी एक्सेस पास में सितारों के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। ब्लैक टियर श्रेणी में आप आइफा ट्रॉफी और स्टेज पर जाकर फोटो ले सकते है। साथ ही बैक स्टेज आइफा रिहर्सल भी देख सकते है। इसके अलावा माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा। 

कितने का है वीआइपी एक्सेस पास?

1. ब्लैक टियर: 12.50 लाख

ब्लैक टियर वीआइपी एक्सेस पास वालों को तीसरी से आठवीं लाइन में बैठने का मैका मिलेगा। साथ ही शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर व करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकेंगे। 

2. गोल्ड टियर: 8.50 लाख

गोल्ड टियर एक्सेस पास वालों को दसवीं से पंद्रहवीं लाइन में बैठकर शो को देखने का मौका मिलेगा। साथ ही कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मिलने मौका मिलेगा। 

3. सिल्वर टियर-6.50 लाख

सिल्वर टियर एक्सेस पास वालों को सोलहवीं से बीसवीं लाइन में बैठाया जाएगा। साथ ही दो सितारों से मिलाया जाएगा। 

ये है 8 मार्च का शेडयूल 

8 मार्च की शाम 5 से 7 बजे तक आइफा डिजिटल अवॉर्ड ग्रीन कारपेट का कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। यह आयोजन जेईसीसी-सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे से शोभा रियलिटी डिजिटल आइफा अवॉर्ड की शुरूआत की जाएंगी। साथ ही रात 11 बजे आइफा डिजिटल अवॉर्ड पोस्ट पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। 

ये है 9 मार्च का शेडयूल 

9 मार्च की शाम 5 से 7 बजे तक आइफ अवॉर्ड ग्रीन कारपेट चलेगा। शाम 7 बजे से आइफा नेक्सा अवॉर्ड की शुरूआत की जाएंगी। वहीं रात 12 बजे से आइफा अवॉर्ड पोस्ट पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च का कार्यक्रम मानसरोवर स्थित होटल में होगा।

ये भी पढ़ें:- IIFA Awards 2025: जयपुर में होने वाला आईफा का आगाज, बॉलीवुड के बड़े सितारे करेंगे शो में शिरकत

5379487