rajasthanone Logo
Rajasthan Film Shooting Location: राजस्थान का झालावाड़ शहर बॉलीवुड के निर्देशक और कलाकारों की शूटिंग के लिए एक बेहतर लोकेशन बन रही है। उनका कहना है कि यह शहर ऐतिहासिक लोकेशन के लिए काफी बेहतर है । 

Rajasthan Film Shooting Location: राजस्थान बॉलीवुड के उन खास लोकेशन में से एक माना जाता है, जहां कोई विशेष तौर पर इतिहास से जुड़ी फिल्म का जिक्र आता है। ऐतिहासिकता पर आधारित फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड कई तरह के एक्सपेरिमेंट करके फिल्म को दर्शकों के सामने प्रदर्शित करती है। फिर चाहे वह राजसी लुक हो या फिर भव्य महल का कोई दृश्य। इसके अलावा बॉलीवुड में राजस्थान के कई ऐसे ट्रेडीशन और वहां के फोक कल्चर को भी दिखाया गया है।

बॉलीवुड के निर्देशक और कलाकारों को यह लोकेशन आ रही है पसंद

बात बॉलीवुड फिल्म शूटिंग की लोकेशन की करें तो, अब बॉलीवुड निर्देशक और कलाकारों को राजस्थान के कई शहर का लोकेशन फिल्म शूटिंग के लिए काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के कुछ निर्देशक और कलाकार राजस्थान के झालावाड़ शहर पहुंचे थे। उन्होंने वहां के कई लोकेशन का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि यहां पर फिल्म शूटिंग के लिए ऐतिहासिक व्यू काफी बेहतर हो सकता भी है।

ये भी पढ़ें:  जोधपुर के शाही पगड़ी और साफा आर्टिस्ट का जलवा, बॉलीवुड फिल्म छावा में बिखेरा अपना हुनर

यहां पहले भी हो चुकी है बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग

मुंबई से जो टीम फिल्म लोकेशन के लिए झालावाड़ पहुंची। उनका कहना है कि इतिहास पर आधारित फिल्म वह यहां फिल्माना चाहते हैं। गौरतलब है कि सैफ अली खान अभिनीत फिल्म लाल कप्तान की शूटिंग इसी जिले के आसपास शेरगढ़ किले और आसपास के जंगल में शूट की गई है। 

जल्द शुरू की जाएगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म के डायरेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया की लोकेशन पसंद आने पर जल्द ही यहां फिल्म की शूटिंग की जाएगी।उन्होंने फिल्म के कई कलाकारों का नाम लेते हुए कहा कि इस फिल्म में साउथ के कई बड़े एक्टर अभिनय करते नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि झालावाड़ की लोकेशन काफी प्राकृतिक और ऐतिहासिक है जो फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर लोकेशन साबित होगी।अलग-अलग टीम करीब तीन चार बार सर्वे के बाद जल्द ही यूनिट के साथ यहां शूटिंग करने आएगी।

5379487