rajasthanone Logo
Bollywood Movie: राजस्थान के अजमेर स्थित देवमाली गांव में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग हुई थी। शूटिंग के लिए निर्धारित स्थान को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया था।

Bollywood Movie: राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित देवमाली मसूदा क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग हुई थी। शूटिंग टीम के लिए मसूदा के रिसोर्ट और बांदनवाड़ा बिजयनगर में होटलों की बुकिंग की गई थी। फिल्म की शूटिंग के संबंध में देवमाली मंदिर के प्रमुख पुजारी रामकरण गुर्जर ने बताया कि 28 अप्रैल के बाद 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग हुई थी। 

मसूदा कस्बे के रांका रिसोर्ट सहित बांदनवाड़ा और बिजयनगर के होटलों को फिल्म की टीम के ठहरने के लिए बुक किया गया था। देवमाली निवासी ग्रामीण गजराज गुर्जर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए गांव के कुछ कच्चे मकानों और अन्य स्थानों को चुना गया, जहां शूटिंग से संबंधित तैयारियां पहले से ही चल रही थी। प्रशासन की स्वीकृति के बाद अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी यहां आए थे।

जानें देवमाली ग्राम का महत्व

सरपंच प्रतिनिधि पीरु भाई गुर्जर ने बताया कि देवमाली मसूदा गांव भगवान देवनारायण के वचनों का पीढ़ी दर पीढ़ी निर्वाह करता आ रहा है। यही वजह है कि यह गांव पूरे देश के लोगों के लिए खास है और यहां सिने हस्तियां तथा पर्यटक अक्सर आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस गांव में एक भी मकान की छत पक्की नहीं है। 

कई राजस्थानी फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

ग्रामीण गजराज गुर्जर ने इसको लेकर बताया कि यहां प्रशासन की ओर से देवमाली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए क्षेत्र में पर्यटन के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं। गुर्जर समाज के अराध्य देवनारायण जी की स्थली होने के कारण देवमाली ग्राम की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए अब बॉलीवुड ने भी इस गांव की ओर ध्यान दिया है। इससे पहले भी यहां कई राजस्थानी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

शूटिंग क्षेत्र को किया लॉक

देवमाली गांव में जिस लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई थी, उस क्षेत्र को चारों ओर से लॉक कर दिया गया था। वहां आने-जाने की अनुमति नहीं थी और न ही किसी को वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटो लेने की इजाजत दी गई थी।

5379487