Bollywood News: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा काजोल अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमेशा से ही अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। 'कुछ-कुछ होता है' फेम काजोल का हर अंदाज कुछ नया और ताजा होता है। इस बार भी उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है, लेकिन इस बार वजह है उनके खास अंदाज में "रूम सर्विस प्लीज" कहना।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो बिस्तर पर आराम करती नजर आ रही हैं। वो इन दिनों जयपुर में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' का प्रमोशन कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो में उन्होंने स्टाइलिश छींटदार को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है।
पोस्ट के साथ काजोल ने हैशटैग के जरिए अपनी आने वाली प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी है, जिसमें 'दो पत्ती', 'जयपुर डायरीज' और 'थिंग ऑफ ब्यूटी' शामिल हैं। काजोल जल्द ही 'दो पत्ती', 'महाराग्नि', और 'सरजमीन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। हाल ही में उन्हें Netflix पर 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी देखा गया था, जहां उनकी भूमिका को काफी सराहा गया।
बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में नाम
काजोल के हर पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। खासकर, जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, जिसमें वो बड़े ही खास अंदाज में अपने चश्मे को घुमा रही हैं। फैंस का कहना है कि काजोल केवल सफल नहीं, बल्कि एक बेहद स्वाभाविक अभिनेत्री हैं, जो अपने अभिनय में पूरी जान डाल देती हैं।
1992 में राहुल रवैल की फिल्म 'बेखुदी' से डेब्यू करने वाली काजोल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं करण-अर्जुन (1995), दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995), गुप्त: छिपा हुआ सच (1997), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी ग़म (2001), माई नेम इज खान (2010)।
Netflix पर आएगी 'दो पत्ती'
काजोल की नई फिल्म 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। काजोल के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उनके प्रमोशनल पोस्ट ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।