rajasthanone Logo
Kundali Bhagya Actress Ruhi Chaturvedi: कुंडली भाग्य में निगेटिव रोल से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी अभी महज 31 साल की है। उन्होंने करीब 5 साल पहले 2 दिसंबर 2019 में अपने दोस्त शैलेंद्र से शादी की थी। ऐसे में आज हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में कुछ अनकही किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kundali Bhagya Actress Ruhi Chaturvedi : टीवी सीरियल "कुंडली भाग्य" की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने 2 दिसंबर 2019 में अभिनेता शैलेंद्र सानियोल से शादी की है। दोनों ने शादी से पहले करीब 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। रूही ने अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है। ऐसे में जल्द रूही चतुर्वेदी और शैलेंद्र सानियोल माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के लव स्टोरी से जुड़े किस्से के बारे में। 

शादी से पहले 13 साल तक किया डेट

रूही का जन्म 27 अप्रैल 1993 में गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ। रूही और उनके पति शैलेंद्र 13 साल से दोस्त थे, लेकिन कभी शादी का विचार नहीं आया। उनके परिवारों ने इस बारे में सुझाव दिया। रूही ने कहा, "मेरे पिता उनके पिता से मिले। फिर चीजें धीरे-धीरे आगे बढ़ीं। हमने इतने साल एक-दूसरे को जानने के बाद भी अरेंज मैरिज की।"

शैलेंद्र ने कहा कि उनके परिवार को लगता था कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए सही निर्णय लेते हैं। 

रूही चतुर्वेदी की दिलचस्प लव स्टोरी

रूही अपनी लव स्टोरी को साझा करते हुए कहती हैं, "जबसे मैं उनसे मिली, तभी से मुझे उन पर क्रश था। लेकिन जब हमारे माता-पिता ने हमारी शादी तय की, तब मैं उनके प्रति और अधिक प्यार करने लगी। वह मुझसे अलग हैं—शांत, समझदार और सरल। यही चीज मुझे सबसे आकर्षित करती है।" शैलेंद्र कलर्स टीवी के सीरियल "छोटी सरदारनी" में नजर आ चुके हैं। वहीं, रूही चतुर्वेदी ने "कुंडली भाग्य" में 'शर्लिन' का निगेटिव किरदार निभाया है। 

रूही का करियर 

रूही ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म "अलाप" से की थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई।

5379487