Jaipur: पान मसाले विज्ञापन पर बैन लगाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस मामले में एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जल्द कोर्ट में पेश भी किया जा सकता है। जयपुर के जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय द्वारा गुटके में केसर का दम बताने के वाले विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से साथ गुटखा कंपनी के मालिक को नोटिस भेजा गया है। विभाग की ओर से 19 मार्च तक जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल की ओर से ने योगेन्द्र सिंह बडियाल के परिवाद पर यह नोटिस जारी किया गया है।
गुटखे में केसर के होने का दावा
परिवाद का कहना है कि जेबी इंडस्ट्रीज द्वारा गुटखे का निर्माण कर उसे बाजार में सप्लाई कराया जाता है। बॉलिवुड के तीनों बड़े अभिनेताओं के माध्यम से इस गुटखे का विज्ञापन कराया जाता है। जिससे इसे खरीदने वालों की बिक्री में बढ़ोतरी होती है।
विज्ञापन में दर्शाए गए एड में कहा जाता है कि इस गुटखे में दाने-दाने में केसर का मिश्रण होता है, जबकि केसर की कीमत लगभग चार लाख रुपए प्रति किलो आती है, वहीं गुटखे को कुल पांच रुपए में बेचा जाता है। ऐसे में एक पैकेट में केसर मिलाना तो काफी दूर की बात है। इसमें उसकी खुशबू भी नहीं होती है। परिवाद का आरोप है कि आमजन को भ्रामक विज्ञापन दिखाकर गुटखे की बिक्री के लिए निर्माता और एक्टर को केवल अपना लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IIFA 2025: बॉलीवुड सेलिब्रिटिस ऑर्वड शो में लगाएंगे अपने-अपने नाम का पौधा...तैयार किया जाएगा आईफा गार्डन
विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग
परिवार ने इस प्रकार के विज्ञापन को रोकने और लोगों को इससे बचाने के लिए यह मांग रखी है कि इस प्रकार के विज्ञापनों पर रोक लगा दी जाए। बॉलीवुड के अभिनेताओं द्वारा इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हो रहा है और आमजन को गुटखे के सेवन से बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।