rajasthanone Logo
Bollywood News: राजस्थान के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी कमाल की पहचान बनाई है। आज हम उनमें से 8 मुख्य सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो राजस्थान के रहने वाले हैं। 

Rajasthan 8 Famous Celebrities: सिनेमा की दुनिया में सुनहरे भविष्य के सपने लिए हर रोज देश के कोने-कोने से सैकड़ों लोग मुंबई पहुंचते हैं। इनमें से कुछ लोग सिनेमा की दुनिया में सफलता हासिल कर लेते हैं तो कुछ लोग काफी संघर्ष करने के बाद वापस अपने घर लौट जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको सिनेमा की दुनिया के 8 ऐसे मशहूर सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजस्थान की मिट्टी में पले बढ़े हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।

इरफान खान 

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर दिग्गज अभिनेता इरफान खान का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था, उन्होंने बॉलीवुड की हिंदी मीडियम, मदारी, ब्लैकमेल और मकबूल जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इरफान ने अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन उन्होंने बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें उनका 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। 

साक्षी तंवर 

बात करें साक्षी तंवर की तो उनका जन्म 12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था। आपको बता दें कि साक्षी तंवर ने आमिर खान की फिल्म दंगल में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी। 

कीकू शारदा 

कीकू शारदा कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। व रहने वाले हैं। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पलक के रूप में अपने किरदार वह काफी मशहूर हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने F।I।R। में कांस्टेबल गुलगुले और कॉमेडी शो अकबर बीरबल में अकबर का भी किरदार निभाया है।

गजराज राव 

गजराज राव राजस्थान के डूंगरपुर से हैं। राव को 'बधाई हो' मूवी से काफी प्रसिद्धि मिली थी। वह साल 1998 में आई फिल्म दिल में भी नजर आए थे। इसके बाद 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने राव को अलग पहचान दी और दर्शक उन्हें पसंद करने लगे। गजराज राव ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है।

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन का जन्म कोटा राजस्थान में हुआ है। वे टीवी शो 'दिल से दिल तक' और 'नागिन 4' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 'बिग बॉस' के सीजन 14 वे अपने प्रदर्शन के कारण काफी चर्चा में रहे थे। 

नीलू वाघेला 
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्मीं नीलू वाघेला ज्यादातर राजस्थानी सिनेमा में दिखाई देती हैं। एक फेमस सीरियल 'दीया और बाती हम' में उन्होंने संतोषी भाभो की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 

नकुल मेहता

नकुल मेहता का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। वह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। वैसे तो उन्होंने कई फिल्में की है, लेकिन इश्कबाज में शिवाय सिंह ओबेरॉय की किरदार ने और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में उनके आदित्य कुमार की किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल राजस्थान के जयपुर से हैं। उन्होंने 'कहीं तो होगा' सीरियल में उनके किरदार ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। वह फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को लुभाते हैं और उन्होंने कई टेलीविजन शो में होस्ट भी किया है।

5379487