rajasthanone Logo
Rajasthani Actress Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन आज टीवी की दुनिया की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'दिल से दिल तक' जैसे हिट शो में शानदार अभिनय किया और 'नागिन' बनकर सबको चौंका दिया।

Rajasthani Actress Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन आज टीवी की दुनिया की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन्होंने 'दिल से दिल तक' जैसे हिट शो में शानदार अभिनय किया और 'नागिन' बनकर सबको चौंका दिया। 28 जून 1990 को राजस्थान के कोटा में जन्मी जैस्मिन का सफर कभी आसान नहीं था। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, एक समय ऐसा भी आया जब जैस्मिन ने आत्महत्या की कोशिश की थी। आइए, उनके संघर्ष की कहानी पर नजर डालते हैं। 

सिख परिवार से ताल्लुक

जैस्मिन का जन्म एक सिख परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोटा से की. पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा। मॉडलिंग के जरिए उन्हें कई विज्ञापनों में काम मिला, जिससे उनकी पहचान बनने लगी।  

फिल्मों में कदम

साल 2011 में जैस्मिन ने तमिल फिल्म 'वानम' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह 'करोड़पति', 'वेता', 'जिल जुंग जक' जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आईं। फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया की ओर रुख किया। 

टीवी पर पहचान

जैस्मिन ने 2015 में टीवी सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से शुरुआत की। इस शो में उन्होंने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली। इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला। 2017 में 'दिल से दिल तक' सीरियल ने उन्हें और भी मशहूर कर दिया। इसके बाद 2019 में 'दिल तो हैप्पी है जी' में उनकी भूमिका ने उन्हें और अधिक सफलता दिलाई। 

आत्महत्या की कोशिश

जैस्मिन के करियर में एक मुश्किल वक्त भी आया। उन्होंने बताया कि रिजेक्शन से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह बात उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 में एक टास्क के दौरान बताई। जैस्मिन ने कहा कि उस समय वो बहुत निराश हो गई थीं। लेकिन आज वह इसे अपनी सबसे बड़ी गलती मानती हैं।

5379487