rajasthanone Logo
Tv Actress Smita Bansal: 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं स्मिता बंसल ने अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। साल 1998 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। ऐसे में आइए जानते हैं कि आजकल वो कहां हैं।

Tv Actress Smita Bansal: भोली-भाली सूरत, प्यारी मुस्कान, और ऐसा अभिनय जो सबका दिल जीत ले। ‘बालिका वधु’ में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाने वालीं स्मिता बंसल को कौन भूल सकता है, हम बात कर रहे हैं उस कलाकार की, जिसने टीवी की दुनिया में लंबा सफर तय किया है और हर किरदार को अपने अभिनय से जीवंत बना दिया है।   

लेकिन क्या आप जानते हैं, स्मिता का करियर कहां से शुरू हुआ था? ये बात है 1998 की, जब उन्होंने टीवी में कदम रखा। उनका पहला शो था ‘चैलेंज’। इसके बाद उनकी किस्मत ने करवट ली और साल 2000 में उन्हें एक और हिट शो ‘कहानी घर-घर की’ मिला। इस शो में उन्होंने निवेदिता का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।  

कई पॉपुलर शोज में किया काम   

समय के साथ स्मिता का काम बढ़ता गया। उन्होंने ‘कोई अपना सा’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘संजीवनी’ और ‘तुलसी’ जैसे पॉपुलर शोज में काम किया। उस दौर में इन शोज को हर घर में देखा जाता था और स्मिता का हर किरदार दर्शकों के दिलों में जगह बना लेता था।  

स्मिता के हाथ लगा ‘बालिका वधु’ का किरदार  

साल 2008 में स्मिता के हाथ ‘बालिका वधु’ का किरदार लगा, जिसमें उन्होंने सुमित्रा यानी आनंदी की सास की भूमिका निभाई। ये शो उनकी पहचान बन गया और वो हर घर में पहचानी जाने लगीं। 2008 से 2014 तक, उन्होंने इस शो में काम किया। हालांकि, उन्हें अपनी बेटियों के लिए शो छोड़ना पड़ा क्योंकि काम के चलते वो उन्हें समय नहीं दे पा रही थीं।  

अभिनय के लिए मिले कई अवॉर्ड्स   

‘बालिका वधु’ के बाद स्मिता ने कुछ समय तक अपने परिवार के साथ समय बिताया। फिर उन्होंने ‘तुम ऐसे ही रहना’, ‘जाना नहीं दिल से दूर’, ‘नजर’ और ‘अलादीन’ जैसे शोज में वापसी की। इसके साथ ही, उन्हें अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले। कोविड के दौरान, 2020 में उन्होंने ब्रेक लिया था और वो कहीं नजर नहीं आईं।  

अब क्या कर रही हैं आनंदी की सास?   

2021 में स्मिता ने फिर टीवी पर वापसी की और एकता कपूर के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नीलम ओबरॉय के किरदार में दिखीं। इसमें वो लीड रोल निभा रहे ऋषि ओबरॉय की मां की भूमिका में हैं और अब भी इसी शो से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा, स्मिता का नाम विवादों से भी जुड़ा। 2009 में उनकी भाभी ने उनपर गहने चोरी का आरोप लगाया था। आजकल स्मिता की अपनी एक एक्टिंग एकेडमी भी है, जहां वो अपने अनुभव से नए कलाकारों को मार्गदर्शन देती हैं।

5379487