rajasthanone Logo
Vimal Pan Masala Ad: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ को विमल पान मसाले का विज्ञापन करने के लिए जयपुर से नोटिस दिया गया है। तीनों कलाकार भारतीय सिनेमा की मशहूर हस्तियां हैं।

Pan Masala Ad: अक्सर लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देखकर ही उनसे प्रेरणा लेते हैं। शाहरुख खान , अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ ये तीनों भारत की फिल्म सिनेमा की बड़ी हस्तियां हैं और भारत के अलावा विदेशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं। इन तीनों के द्वारा 'विमल पान मसाला' का प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों सुपरस्टारों को नोटिस भेजा है। प्रदेश के योगेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसके बाद ग्यारसीलाल मीना (फोरम अध्यक्ष) और हेमलता अग्रवाल (फोरम सदस्य) ने तीनों सुपरस्टारों को नोटिस जारी करने की अपील की है।

क्या आरोप लगाया गया है

सुपरस्टारों पर आरोप लगा है कि विमल पान मसाले के प्रचार में कहा जाता है कि विमल के पान मसाले के हर दाने में केसर होता है। यह एड में कथित तौर पर कहा जाता है। योगेंद्र ने तीनों अभिनेताओं पर आरोप लगाया है कि अभिनेता विमल के एड में झूठा प्रचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कथित तौर पर विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

बोलो जुबां केसरी

आजकल विमल पान मसाले का प्रचार बहुत चर्चा में चल रहा है। जिसकी टैग लाइन है,"बोलो जुबां केसरी"। प्रचार में दावा किया जाता है कि पान मसाले में केसर है और पान मसाले को खोलते ही उसमें से केसर निकलने लगेगा। इस पान मसाले का प्रचार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ करते हैं। इस पान मसाले का प्रचार पहले अभिनेता अक्षय कुमार भी किया करते थे, लेकिन उन्होंने इस मामले से किनारा कर लिया है। जिसके बाद उनका एड नहीं दिखाया जाता। 

अक्षय ने मांग ली थी माफी

पहले अक्षय कुमार भी विमल इलायची के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन विमल पान मसाले का प्रचार करने के कारण अक्षय कुमार की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी। उन्होंने बाद में ब्रांड एंबेसडर के इस पदभार को त्याग दिया था और बाद में उन्होंने कहा था कि मैं पान मसाले का बिल्कुल सहयोग नहीं करता और आगे कभी पान मसाले का  विज्ञापन स्वीकार नहीं करूंगा। भले ही मुझे इसके लिए करोड़ों रुपए मिले। इसके अलावा वे कईं बार इंटरव्यू में कह भी चुके हैं कि वे पान मसाले का प्रचार उनके उसूलों के बिल्कुल खिलाफ है। इस सब के बावजूद भी उन्होंने विमल पान मसाले का प्रचार किया था।

यह भी पढ़ें -

5379487