Bollywood Film Shooting in Jaipur: फिल्मों की कहानियों का अपना एक अलग ही आनंद होता है। लेकिन जब इन कहानियों के अनुरूप शूटिंग की जाती है, तो उसका मजा दोगुना हो जाता है। जी हां, बॉलीवुड अपनी शूटिंग स्किल्स के लिए काफी मशहूर है। हिंदी सिनेमा में हर फिल्म की शूटिंग उसकी कहानी के हिसाब से की जाती है। ऐसे में आज हम उन्हीं फिल्मों की बात करेंगे जिनकी शूटिंग राजस्थान में हुई है।
बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली की फिल्मों का शाही अंदाज और राजसी ठाठ हमेशा दर्शकों को आकर्षित करता है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का एक बड़ा हिस्सा जयपुर में शूट किया गया है। फिल्म का मशहूर गाना 'मोहे रंग दो लाल' जयपुर के आमेर पैलेस में फिल्माया गया है।
खूबसूरत
फिल्म 'खूबसूरत' में एक सीन है, जिसमें सोनम कपूर और फवाद खान सूरजगढ़ के महाराजा से मिलने जाते हैं। सूरजगढ़ पैलेस वाले सभी सीन जयपुर के आमेर फोर्ट में शूट किए गए हैं। जब दोनों कलाकार महाराजा से बातचीत कर रहे होते हैं, तब पीछे आमेर फोर्ट का गणेश गेट साफ दिखाई देता है।
शुद्ध देसी रोमांस
फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के कई सीन जयपुर की खूबसूरत जगहों पर शूट किए गए हैं। फिल्म का हिट गाना 'गुलाबी' भी जयपुर में फिल्माया गया है। इसमें जलमहल, हवामहल और नाहरगढ़ किले को भी दर्शाया गया है, जो फिल्म में जयपुर की पहचान को और खास बनाता है।
बोल बच्चन
रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और असिन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा जयपुर में शूट हुआ है। फिल्म का लोकप्रिय गाना 'चलाओ न नैनों से बाण रे' चोखी ढाणी में फिल्माया गया है। इसके अलावा, फिल्म के अन्य गानों की शूटिंग चोमू पैलेस, आमेर फोर्ट और नारायण निवास में की गई है।
दिल्ली 6
फिल्म 'दिल्ली 6' का प्रसिद्ध गाना 'ये दिल्ली है मेरे यार...' भले ही दिल्ली का चांदनी चौक दिखाता हो, लेकिन इसके छत वाले अधिकतर सीन जयपुर के पास सांभर में शूट किए गए थे। फिल्म शूट के बाद इन दृश्यों को एडिट कर दिल्ली के नजारों से बदला गया था।
जोधा अकबर
आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म 'जोधा अकबर' के कुछ महत्वपूर्ण सीन जयपुर के आमेर किले में फिल्माए गए हैं। फिल्म का वह सीन, जिसमें ऐश्वर्या राय राजा के लिए रसोई में खाना बनाती हैं, आमेर किले में शूट किया गया था। इस सीन में इस्तेमाल की गई कढ़ाई आज भी वहां मौजूद है।
भूल भुलैया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में की गई थी। यह 300 साल पुराना किला फिल्म की कहानी और भूतिया माहौल को दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट जगह साबित हुआ।