rajasthanone Logo
Suratgarh: किसी भी सपनों को पूरा करने के लिए एक जज्बा और जुनून की जरूरत होती है, फिर मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो वो उसे पा ही ली जाती है। कुछ ऐसी ही उलझी लेकिन दिलचस्प कहानी है पंकित गोयल की। जब ग्राफिक्स डिजाइन के काम में नहीं लगा मन तब खुद के लिए चुना अलग बेहतरीन रास्ता।

Suratgarh: शहर में कामयाबी और शोहरत मिलना इतना आसान नहीं होता वो भी तब जब आपका शुरूआती सफर ही संघर्षों से भरा हो। लेकिन राजस्थान के छोटे से शहर सूरतगढ़ से वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बनाने वाले आचार्य पंकित गोयल ने कुछ अलग और बेहतर कर दिखाया।

ऐसी थी करियर की शुरुआत

ग्राफिक्स डिजाइनिंग और 3डी एनिमेशन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकित गोयल ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया। लेकिन अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण के दम पर न केवल खुद को साबित किया। बल्कि सूरतगढ़ का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

कैसे किया पूरा वास्तु विशेषज्ञ बनने का सफर

पंकित गोयल का शुरुआत का करियर ग्राफिक्स डिजाइनिंग और 3डी एनिमेशन के क्षेत्र में था। लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में उम्मीद के अनुसार खास सफलता नहीं मिली। यहीं वजह रही कि व्यवसाय में शुरुआती असफलताओं और चुनौतियों ने उन्हें वास्तु शास्त्र की ओर प्रेरित किया। वहीं इस कार्य में पंकित को परिवार का पूरा साथ मिला।

वास्तु विशेषज्ञों से अर्जित किया ज्ञान

इस क्षेत्र में अच्छे अनुभव के लिए प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञों से ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ कई प्रयोगों की भी सीख ली। हालांकि ये सफर भी उतना आसान नहीं था। लेकिन पंकित ने हार नहीं मानी और कार्य निरंतरता के साथ करते रहें जिससे उनकी पहचान बढ़ने लगी।

बॉलीवुड हस्तियों से खास पहचान

बता दें कि अब आचार्य पंकित गोयल न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं। वहीं उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें बॉलीवुड के बड़े सितारों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। पंकित ने अरबाज खान, मीका सिंह जैसे सितारों के घरों और कार्यालयों में वास्तु शास्त्र के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

5379487