rajasthanone Logo
Actress From Rajasthan: राजस्थान की ये 5 हसीनाएं अपनी एक्टिंग और अपने अभिनय से छोटे पर्दे से लेकर बॉलिवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को आगे आने के लिए प्रेरित भी किया है।

Actress From Rajasthan: राजस्थान ने देश को ना केवल शूरवीर दिए गए है, बल्कि कई ऐसे सितारे इस धरती से उभरे है जिन्होंने अपनी कला और मेहनत से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर राजस्थानी की ये हसीनाएं अपना जलवा बिखेर चुकी है। इन हिरोइनों ने ना केवल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है बल्कि राजस्थान की कई महिलाओं और बच्चियों को आगे आने के लिए प्रेरित भी किया है। चलिए आपको बताते ऐसी ही हसीन और टैलेंट हीरोइनों के बारे में 
 
1. साक्षी तंवर 

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की वो फेमस सितारा जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दर्शकों को कई सालों तक अपना दिवाना बनाया। 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे मशहूर धारावाहिकों के लिए उन्हें अभी भी याद किया जाता है। साक्षी राजस्थान के अलवर जिले से आती है। हाल ही में वे वेब सीरीज में भी दिखाई दी थी। 
 
2. निम्रत कौर

'लंच बॉक्स' और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मरवा चुकी निम्रत कौर राजस्थान के पिलानी शहर से आती है। उनकी फिल्म लंचबॉक्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदर्शित किया जा चुका है। 
 
3. जैस्मिन भसीन

'दिल से दिल तक' से अपनी शुरुआत करने वाली जैस्मिन भसीन आज टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुकी है। राजस्थान के कोटा शहर से ताल्लुक रखने वाली जैस्मिन ने 'नागिन 4' में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल मोह लिया था। इसके बाद वे 'बिग बॉस 14' का भी हिस्सा रही। इतना ही नहीं साल 2011 में उन्होंने तमिल फिल्म वाणम भी की थी, साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी वे लीड रोल में नजर आ चुकी है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा ये 26 साल पुराना मामला, आज तक चुकानी पड़ रही है बड़ी कीमत
 
4. नीलू वाघेला 

'दीया और बाती हम' सीरियल में संतोषी भाभो का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री नीलू वाघेला राजधानी जयपुर की रहने वाली है। उनकी प्रभावशाली एक्टिंग उन्हें एक लोकप्रिय एक्टर बनाती है। 
  
5. स्मिता बंसल

बाल विवाह पर आधारित 'बालिका वधू' धारावाहिक में 'सुमित्रा' का रोल निभाने वाली स्मिता बंसल राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपने रोल को इतने अच्छे से निभाया कि आज भी इस धारावाहिक को उनकी अद्भुत एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

5379487