rajasthanone Logo
Aditi Rao Marriage: अदिती राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ एक बार फिर राजस्थान के बिशनगढ़ में स्थित अलीला फोर्ट में शादी की और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

Aditi Rao Marriage: शादियों का सीजन चल रहा है और बॉलिवुड गलियारें में कोई हलचल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। हाल ही में हीरामंडी की बिब्बोजान यानि अदिती राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ एक बार फिर शादी की है। यह शादी राजस्थानी अंदाज में रचाई गई।

बता दें कि अदिती और सिद्धार्थ ने इसी साल 16 सितंबर को वानपार्थी के मंदिर में सात फेरे लिए थे, उनकी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इस बार दोनों ने राजस्थान के बिशनगढ़ में स्थित अलीला फोर्ट में शादी की और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।   

सोशल मीडिया पर मचा तहलका 

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे अदिती और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शादी की तस्वीरों को साक्षा करते हुए लिखा कि 'जीवन में अगर कोई  खूबसूरत चीज है तो वो है एक दूसरे का साथ। तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में अदिति के हाथों में पारंपरिक तेलंगाना की चांद वाली मेहंदी भी दिखाई दे रही है।

इस बार अदिती का लुक कापी सुंदर लग रहा है। ट्रेडिशनल रेड लहंगे में अदिती काफी सुंदर लग रही है। लहंगे के साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी है, जो उनके लुक को और भी निखार रही है। मेकअप की बात करें तो अदिती ने सदाबहार मिनिमल मेकअप की किया। साथ ही सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाईट कलर की शेरवानी पहनी है जिसमें वे काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। 

फैंस ने दी कपल को शुभकामनाएं 

अदिती के पोस्ट करते ही फैंस ने कमेंट्स में दोनों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। एक ने लिखा कि यह आज इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मैं कब से इन तस्वीरों का इंतजार कर रहा थी' कई बॉलिवुड सितारों ने भी कपल को बधाई दि और उनके आगे के जीवन की शुभकामनाएं दी।

5379487