Saif Ali Khan News: मशहूर अभिनेता सैफ अली पर हमले की खबर ने उनके फैंस में सनसनी फैला दी है। बीती रात सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन गनीमत रही की एक्टर की जान बच गई। हमलावर ने एक्टर पर कुल 6 जगह चाकू से वार किया है, उनमें से 2 जख्म काफी गंभीर है। इसको लेकर कई थ्योरी चल रही है कि हमलावर कौन था कैसे घुसा। चलिए हम आपको बताते हैं कौन था हमला करने वाला हमलावर और क्या है पूरा मामला।
बीच बचाव में सैफ से हुआ झगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर सैफ अली खान के घर में किसी जानकार की मदद से घुसा था। वह इतने बड़े एक्टर हैं और वास्तविकता है कि उनके घर में सिक्योरिटी भी काफी टाइट होगी, ऐसे में कोई हमलावर इतनी आसानी से घर के अंदर नहीं घुस सकता है। बताया जा रहा है कि हमलावर सैफ अली खान की नौकरानी की मदद से घर के अंदर दाखिल हुआ। खबर यह भी है कि नौकरानी और हमलावर के बीच अफेयर है। दोनों के बीच देर रात जब बहस होने लगी, तो शोर-गुल की आवाज सुन सैफ बाहर निकले और बीच बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन तभी आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
2 जगह आई काफी गंभीर चोटें
हमलावर ने सैफ पर दनादन चाकू से हमला किया, जिससे एक्टर को बचने का मौका नहीं मिला। देर रात सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी सर्जरी की है। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई है, जबकि बाकी 4 जगह कम चोट लगी है। हालांकि एक्टर की सेहत अब स्थिर है। सैफ अली ने भी इसको लेकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, वह खतरे से बाहर हैं। सैफ का ऑपरेशन किया जा चुका है, अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthani Film: 7 फरवरी को रिलीज होगी यह राजस्थानी फिल्म, देशभर में क्रेज...ट्रेलर देखकर लोग हो रहे दंग