rajasthanone Logo
Biopic Series On Maharani Gayatri Devi : प्रोड्यूस प्रांजल खंधाडिया ने बताया कि वेब सीरीज में महारानी गायत्री देवी के लंबे जीवन काल को दिखाया जाएगा। युवावस्था से लेकर 70 साल की उम्र की कहानी को दिखाई जाएगी।

Biopic Series On Maharani Gayatri Devi : इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की दिलचस्पी ऐतिहासिक फिल्म बनाने की तरफ बढ़ती जा रही है। जिनको बड़े पर्दे पर दिखाई जाती है। लेकिन ott की दुनिया भी कहां पीछे रहने वाली है। इन दोनों ott पर भी हिस्टॉरिकल ड्रामा का क्रेज बढ़ते जा रहा है। जल्दी जयपुर की महारानी के ऊपर वेब सीरीज बनने वाली है।

जयपुर की महारानी गायत्री देवी का भारतीय इतिहास में नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। जयपुर की महारानी गायत्री देवी का नाम जितना राजस्थान में है उतना ही बॉलीवुड में भी है। रश्मि रॉकेट और धक धक फेम प्रोड्यूसर प्रांजल खंधाडिया अब महारानी गायत्री देवी के ऊपर वेब सीरीज बनाने की तैयारी में है। 

गायत्री देवी की दास्तान

प्रोड्यूस प्रांजल खंधाडिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि गायत्री देवी की कहानी सिर्फ रॉयल स्टेटस कि नहीं है बल्कि हिम्मत और आत्मविश्वास वाले फसलों की बानगी है। यह एक ऐसी महिला की दास्तां है जिसने समाज में हिम्मत और बदलाव की मिसाल पेश की है। 

भारत से लेकर विदेश तक होगी फिल्म की शूटिंग 

महारानी गायत्री देवी की दोस्ती लंदन की महारानी एलिजाबेथ से थी। महारानी लंदन तक की सीमित न रह के उनको अमेरिका के व्हाइट हाउस से भी बुलावा आया था। महारानी के पति मानसिंह स्पेन के एंबेसडर भी थे। उनके निजी जीवन से जुड़ी चीजों को दिखाने के लिए राजस्थान लंदन और अमेरिका में वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी।

वेब सीरीज के लिए लगे 4 साल के रिसर्च

प्रोड्यूसर ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 4 साल की रिसर्च की है। जयपुर के शाही परिवार के द्वारा वेब सीरीज निर्माण के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गई है। वेब सीरीज के दो सीजन होंगे । प्रत्येक सीजन में 8 एपिसोड होंगे। इस वेब सीरीज में महारानी गायत्री देवी के लंबे जीवन काल को दिखाया जाएगा। युवावस्था से लेकर 70 साल की उम्र की कहानी को दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें...राजस्थान में बनेगी देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म सिटी: इस शहर में खर्च होंगे 500 करोड़, जाने कैसा होगा पूरा सेटअप 

 

 

5379487