rajasthanone Logo
Blockbuster Films Shooting In Rajasthan: आमतौर पर कई फिल्मों में हमें राजस्थानी कल्चर देखने को मिल ही जाता है। अभी तक राजस्थान में कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है, जिनमें से अधिकतर सुपरहिट साबित हुई है।

Blockbuster Films Shooting In Rajasthan: बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग देखने के लिए दर्शकों में हमेशा उत्साह देखने को मिलता है। फिल्मों के सेट पर अपने पसंदीदा सितारों से मिल पाने की खुशी हर किसी के चेहरे पर देखने को मिलती है। पर्दे पर दिखाई देने वाले भव्य दृश्यों को देश के विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाता है। कुछ फिल्मों की शूटिंग लाइव लोकेशन पर होती है, तो कुछ अन्य थिएटर्स में बनाई जाती हैं।  

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई निर्देशकों को शूटिंग के लिए एक खास जगह बहुत पसंद है? यह जगह राजस्थान में स्थित है और यहां कई चर्चित फिल्मों की शूटिंग की गई है। ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बे के बारे में बताएंगे, जो निर्देशकों की पहली पसंद बन चुका है।  

राजस्थान की इन जगहों पर हुई थी फिल्मों की शूटिंग  

हम दिल दे चुके सनम  

हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग जैसलमेर के बड़ा बाग में हुई थी। 90 के दशक की यह फिल्म एक नाटकीय प्रेम कहानी थी, जिसका डायरेक्शन संजय  लीला भंसाली ने किया। इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय ने अभिनय किया। यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई और इसे कई पुरस्कार भी मिले।  

बॉर्डर की शूटिंग जोधपुर में की गई थी  

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बॉर्डर फिल्म की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में की गई थी। यह फिल्म बहुत मशहूर  हुई और इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, तब्बू, जैकी श्रॉफ और पूजा भट्ट जैसे कई कलाकारों ने अभिनय किया। इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों द्वारा बोले जाते हैं।  

इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग मंडावा में हुई  

मंडावा में शूट की जाने वाली कई बॉलीवुड फिल्में बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें 1999 में रिलीज हुई 'कच्चे धागे', शाहरुख खान की 'पहेली', करीना और शाहिद की 'जब वी मेट', सैफ और दीपिका की 'लव आज कल', 'मिर्जिया', सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', आमिर खान की 'पीके', 'ए दिल है मुश्किल', कृति सेनन की 'मिमी' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'बोले चूड़ियां' शामिल हैं। इसके अलावा भी कई अन्य फिल्में यहां शूट की गई हैं।

5379487