IIFA 2025: 7 से 9 मार्च राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेईसीसी में आयोजित होने जा रहे बॉलीवुड के सबसे बड़े ऑर्वड शो आईफा-25 की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है। इस समारोह में ग्रीन आईफा चैलेंज का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि इस चैलेंज में हर सेलिब्रिटी अपने-अपने नाम का पौधा लगाएंगा। इसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन समेत अन्य सेलिब्रेटी शामिल होगें। जेईसीसी परिसर में आईफा गार्डन तैयार किया जाएंगा जिसमें लगभग 15 हजार पौधें लगाएं जाएंगे।
दर्शक भी लगा सकेंगे पौधा
पर्यवरण संरक्षण को देखते हुए इस साल चैलेंज फॉर ग्रीन पहल की शुरूआत की गई है, जिसमें स्टार्स आकर अपने नाम का पौधा लगाएंगे। यह पौधा 25 साल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले सैलेब्रेटी के नाम पर लगाया जाएगा। इसके अलावा टिकट लेकर आए दर्शक भी पौधा लगा सकेंगें।
ये भी पढ़ें:- Theater festival: राजस्थान के इस शहर में आयोजित होगा थियेटर फेस्टिवल, देश के कई कलाकार एक साथ आएंगे नज़र
चार्टर विमान से आएंगे सैलेब्रेटी
आईफा-25 में आने वाले सितारे चार्टर विमान से जयपुर आएंगे। शाहरूख खास समेत कई सितारों के चार्टर प्लेन से आने की चर्चा हो रही है। फिलहाल कितने सितारे चार्टर विमान से आएंगे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 15000 मेहमान शिरकत करेंगे।
बाजारों में घूमते दिखाई देंगें मेहमान
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 1,200 खास मेहमान आएंगे। माना जा रहा है कई मेहमान आमेर किला और हवामहल भी घूमने जाएंगे। साथ ही जयपुर के कई फेमस मार्केटों में भी देसी और विदेशी मेहमान नजर आ सकते है। इसके लिए आमेर किले और हवामहल में तैयारियां शुरू हो गई है। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने कहा कि महमानों के लिए हवामहल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
सरकारी दफ्तर, स्कूल व कॉलेज रहेंगे बंद
कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल व कॉलेज 8-9 मार्च को शनिवार और रविवार बंद रहेंगे। जिससे शहर में यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि आयोजन के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा योजना तैयार कर ली गई है। परकोटा क्षेत्र में यातायात का खास ध्यान रखा गया है।