Films In Rajasthan: राजस्थान अपनी कला, नृत्य, संगीत और संस्कृति के लिए तो पूरी दुनिया में जाना जाता ही है। वहीं अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए बॉलीवुड में भी काफी मशहूर है। बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें रियलिस्टिक दिखाने के लिए उनकी शूटिंग महलों और किलों में की गई है। भले ही राजा महाराजाओं का जमाना खत्म हो गया हो, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए महल और किले आज भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। राजस्थान में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें फिल्म शूट करने के लिए काफी पसंद किया जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्में राजस्थान के किलों और महलों में शूट की जा चुकी है। ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के खूबसूरत किलों और महलों के बारे में बताएंगे जहां फिल्मों की शूटिंग हुई है। तो आइए जानते हैं।
मेहरानगढ़ किला
यह अपनी अलंकृत संरचनाओं, जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। यह सन् 1806 में महाराजा मानसिंह द्वारा जयपुर और बिकानेर के युद्ध में विजय प्राप्त करने की खुशी में बनवाया गया था। यहां फिल्म मणिकर्णिका के गानों को शूट किया गया था। यहां फिल्म हम साथ- साथ की भी शूटिंग हुई थी।
चोमू पैलेस
इसे वास्तुशास्त्र दर्शन में बनाया गया है। इसे सन् 1550 में राव गोपालजी ने स्थापित किया था। यह काफी खूबसूरत है। यहां पर फिल्म भूल भलैया की शुटिंग की गई थी।
जयपुर पैलेस
जयपुर पैलेस को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा सन् 1727 में बनवाया गया था। यहां पर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग हुई थी। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan diwas 2025: राजस्थान के इतिहास को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट...
जैसलमेर किला
राजस्थान का यह सबसे पुराना किला है। यह रावल द्वारा सन् 1156 में बनाया गया था। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। जिसमें फिल्म बच्चन पांडे का नाम भी शामिल है।
नाहरगढ़ किला
यह किला काफी मजबूत है। इसे सन् 1734 में सवाई सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था। इस किले में फिल्म रंग दे बस्ती की शूटिंग की गई थी।