rajasthanone Logo
Movie shooting in Rajasthan: प्रदेश के सुमेरपुर के पास जवाई बांध क्षेत्र में देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनने जा रही है। इसे बनाने में लगभग 500 करोड़ की लागत आएगी। साथ ही इस फिल्म सिटी को बहुत ही खूबसूरत बनाया जाएगा। जिसमें जंगल भी होगा। इसका कार्य अगले 3 सालों में पूरा होने की संभावना है।

Rajasthan Film City: राजस्थान में सुमेरपुर के पास जवाई बांध क्षेत्र में फिल्म सिटी बनने जा रही है। यह फिल्म सिटी प्रदेश की सबसे बड़ी और पहली फिल्म सिटी होगी। इसे बनाने में 500 करोड़ का खर्च आएगा और 152 एकड़ में शूटिंग के लिए सेटअप तैयार होगा। प्रशासन ने उद्योगपतियों को फिल्म सिटी के लिए जमीन आवंटित करके कब्जा दे दिया है। माना जा रहा है कि मुंबई और हैदराबाद की रामोजी के बाद यह देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी। इसके बन जाने के बाद फिल्म और डॉक्यूमेंट्री निर्माताओं को मुंबई या अन्य किसी शहर में नहीं जाना पड़ेगा। 

लाइट्स कैमरा एक्शन के लिए राजस्थान तैयार

सुमेरपुर के पास कोलीवाड़ा रोड पर इस फिल्म सिटी को आकर मिलना शुरू हो गया है। फिल्म सिटी को 3 सालों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बन जाने के बाद यहां पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसमें शहरों और गांवों की लोकेशन भी बनाई जाएगी। साथ ही फिल्म सिटी में स्टूडियो, स्पोर्ट्स सेंटर, एकेडमी इत्यादि सेंटर होंगे और इसमें एक जंगल भी बनाया जाएगा, जिसमें नेचुरल लैंड स्केपिंग जैसे कईं नजारे भी तैयार किए जाएंगे। 2016 में ही उद्योगपतियों ने जमीन के लिए आवेदन किया था। बाद में सरकार ने फिल्म सिटी के लिए 2022 में जमीन आवेदन को मंजूरी दे दी गई। अतिक्रमण होने के कारण सरकार ने अतिक्रमण हटवाकर जमीन आवंटित कर दी। 

क्यों चुनी गई यह लोकेशन

फिल्म सिटी के लिए इस जगह को चुने जाने के कईं कारण थे। यह जोधपुर और उदयपुर का मिड वे है। जवाई बांध होने के साथ साथ आसपास का इलाका पूरा प्राकृतिक है। साथ ही घना जंगल और वन्यजीव भी मौजूद है। यह जगह सड़क और रेलवे से काफी करीब है। जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी। ऐतिहासिक पर्यटक जैसे कुंभलगढ़, रणकपुर, घाणेराव और नारलाई भी पास ही हैं। साथ ही आउटडोर शूटिंग के लिए बढ़िया लोकेशन भी पास ही हैं। इसके अलावा केवल 150 किलोमीटर दूर जोधपुर उदयपुर एयरपोर्ट भी है और जवाई बांध से बहुत ट्रेनें भी चलती हैं। साथ ही अहमदाबाद-मुंबई-जयपुर हाइवे भी यहां से होकर जाता है। 

नायब किस्म की होगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी बनने से राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को दुनिया पहचानेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। फिल्मी हस्तियां आएंगी तो पर्यटन भी बढ़ेगा। इस फिल्म सिटी के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं। जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अनुमान है कि अगले तीन सालों तक यह फिल्म सिटी पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -

5379487