rajasthanone Logo
Turban Artist Of Jodhpur: जोधपुर के डिजाइनर अशोक ने इस फिल्म के किरदारों के लिए मराठा और मुगल पगड़ियों की डिजाइन तैयार की है। इससे पहले डिजाइनर अशोक ने फिल्म पृथ्वीराज चौहान में भी 523 प्रकार की पगड़ियां व साफे तैयार किए थे।

Turban Artist Of Jodhpur: बॉलीवुड फिल्म छावा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यह फिल्म इतिहास की सच्ची कहानियों पर आधारित है, मराठा सम्राट संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म की सेटअप से लेकर के फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, और इसमें कलाकारों के बेहतरीन अभिनय की भी खूब सराहना की जा रही है। यह फिल्म इतिहास पर बनी उन उम्दा फिल्मों में से एक है, जिनमें किरदार और कहानी सहित कलाकारों ने बेहतर अभिनय कर अपनी एक्टिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

कौन है डिजाइनर अशोक?

कहते हैं कि एक फिल्म में पर्दे पर दिखाई गई जो खूबसूरती होती है, जो दर्शकों की आंखों को आकर्षित करती है और फिल्म की कहानी को उसके किरदार को चार चांद लगाती है, उसमें कई अन्य आर्टिस्ट की भी अहम भूमिका होती है। एक ऐसे ही बेहतरीन आर्टिस्ट हैं अशोक जो राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। डिजाइनर अशोक ने इस फिल्म के किरदारों के लिए मराठा और मुगल पगड़ियों की डिजाइन तैयार की है। बता दें कि अशोक ने इससे पहले फिल्म पृथ्वीराज चौहान में भी 523 प्रकार की पगड़ियां व साफे तैयार किए थे। जबकि अभी तक अशोक 1400 प्रकार के साफा और पाग-पगड़ियों को डिजाइन करके तैयार कर चुके हैं।

सेट पर ही तैयार किए गए हैं सभी पगड़ी

 बता दें की पगड़ी डिजाइन के लिए फिल्म छावा की मुख्य डिजाइनर शीतल इकबाल शर्मा ने जोधपुर के साफा और पगड़ी डिजाइनर अशोक को चुना। इसके बाद अशोक ने अपनी कारीगरी और हुनर से पूरी फिल्म के कलाकारों के लिए पगड़ियों को डिजाइन किया है। क्योंकि यह फिल्म इतिहास के सच्ची कहानियों पर आधारित थी इसलिए फिल्म में उस दौड़ की वेशभूषा दिखाई गई थी। डिजाइनर अशोक बताते हैं कि फिल्म की सभी पगड़ियों सीन के अनुसार सेट पर रहकर ही डिजाइन किया गया है। इन पगड़ियों को डिजाइन करने में साथी टीम ने भी सहयोग किया जिससे कि यह काम बेहतर तरीके से सफल हो पाया।

फिल्म में पगड़ी का अहम रोल

बता दें कि फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी के बेटे शंभाजी का किरदार निभाया है। इसके साथ ही कई अन्य कलाकार ने भी फिल्में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। जिनमें रश्मिका मंधाना,आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना सहित कई छोटे बड़े कलाकार शामिल हैं। क्योंकि यह फिल्म इतिहास की सच्ची कहानियों पर आधारित है, इसलिए इस फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन और ड्रेस डिजाइन को काफी ध्यान में रख करके बनाया गया है। इस लिहाज से सभी कलाकारों ने उस दौर की वेशभूषा पहनी है, जिसमें उनकी पगड़ी का अहम रोल है। 

 

5379487