rajasthanone Logo
Jaisalmer : इस साल अप्रैल और जुलाई के महीने में दो दक्षिण भारतीय फिल्मों की शूटिंग होगी। और हॉलीवुड फिल्म पीरियड के भी शूटिंग जैसलमेर में होगी।

Jaisalmer : भारत में फिल्म शूटिंग ज्यादातर मुंबई या फिर हैदराबाद में की जाती है। हर साल यहां सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग की जाती है। लेकिन इसके अलावा और भी जगह है जो आजकल काफी ट्रेंड में राजस्थान का जैसलमेर शहर है। जैसलमेर अपने धरोहर, संस्कृति,किला के लिए जाना जाता है जो पर्यटन के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण भी है। पर्यटन के अलावा भी फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है। कुछ वर्षों से यहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग की जारी है। धीरे-धीरे जैसलमेर फिल्म शूटिंग के लिए ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाती जा रही है। इस साल अप्रैल और जुलाई के महीने में दो दक्षिण भारतीय फिल्मों की शूटिंग होगी। और हॉलीवुड फिल्म पीरियड के भी शूटिंग जैसलमेर में होगी। 

जैसलमेर का फिल्म शूटिंग में 50 साल का सफर

सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग 1970 में जैसलमेर में हुई थी। 1974 में सोनार किला सत्यजीत रे की फिल्म ने जैसलमेर किला को एक नया पहचान दिया।

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग भेजें जैसलमेर में हुई। दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत और मोहनलाल की फिल्म जेलर की शूटिंग भी जैसलमेर में हुई। इसके अलावा हॉलीवुड जैकी चेन की फिल्म व vanguard की शूटिंग गड़ीसर झील और जैसलमेर दुर्ग में हुई।

राजस्थान सरकार की नीतियों ने फिल्म शूटिंग के लिए किया आकर्षित 

राजस्थान सरकार भारतीय फिल्मों को 2 करोड़ की सब्सिडी दे रही है और विदेशी फिल्मों को 55% की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। शेखावाटी,जयपुर और उदयपुर पहले से ही शूटिंग स्थल बन चुके हैं। धीरे-धीरे अब बीकानेर,कोटा और बूंदी इस लिस्ट में शामिल हो रहें हैं। जैसलमेर में सुविधा बढ़ाने के कारण राजस्थान में तीसरे नंबर पर शूटिंग का हब बन सकता है।

हवाई और रेल कनेक्टिविटी की कमी के कारण फिल्म शूटिंग में दिक्कत

जैसलमेर में कोई नियमित तौर पर हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है जिससे फिल्म करो को शूटिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि साल भर लंबी दूरी की ट्रेन और हवाई सेवा शुरू को जाए तो 60 करोड रुपए की वृद्धि शूटिंग व्यवसाय में होगा।

ये भी पढ़ें...अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025: नीता अंबानी ने बताया अपने फिटनेस का राज, जानें कैसे रखती हैं अपने स्वास्थ्य का ध्यान

5379487