rajasthanone Logo
Rajasthan Royal Palaces: आज हम आपको राजस्थान के उन खास किलों के बारे में बताएंगे जहां फिल्मों की शूटिंग हुई है। कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग इन्हीं जगहों पर की गई है। जिससे यह साफ होता है कि राजस्थान के महल और किले बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद हैं।

Rajasthan Royal Palaces: बॉलीवुड में फिल्मों को असली और रियलिस्टिक दिखाने के लिए कई बार महलों और किलों में शूटिंग की जाती है। भले ही राजाओं का दौर खत्म हो चुका हो, लेकिन उनके बनवाए किले और महल आज भी मौजूद हैं। भारत के अलग-अलग शहरों में कई ऐतिहासिक महल देखे जा सकते हैं, जिन्हें पर्यटक स्थल बना दिया गया है। इसके अलावा, कुछ किलों को फाइव स्टार होटल में भी बदल दिया गया है।

आज हम आपको राजस्थान के उन खास किलों के बारे में बताएंगे जहां फिल्मों की शूटिंग हुई है। कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग इन्हीं जगहों पर की गई है, जिससे यह साफ होता है कि राजस्थान के महल और किले बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद हैं। आइए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में। 

उदयपुर किला

2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें दुश्मनी और खून-खराबे के बीच प्रेम दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर किले में हुई थी, ताकि इसे असली और आकर्षक दिखाया जा सके। 

आमेर पैलेस

2015 में रिलीज़ हुई 'बाजीराव मस्तानी', जिसे संजय लीला भंसाली ने ही बनाया था, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा फिल्म के मुख्य कलाकार थे। यह फिल्म एक ऐतिहासिक रोमांस पर आधारित थी। इसके कुछ हिस्से आमेर के पैलेस में शूट किए गए थे। 

आमेर किला

'जोधा अकबर', जो 2008 में आई थी, एक मशहूर फिल्म थी. ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय इसमें मेन रोल में थे। यह फिल्म मुस्लिम शासक अकबर और हिंदू रानी जोधा की प्रेम कहानी पर आधारित थी। इसके अधिकतर दृश्य आमेर किले में शूट किए गए थे। 

सिटी पैलेस

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जयपुर के सिटी पैलेस में हुई थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। 

लक्ष्मी निवास पैलेस

2014 में आई 'खूबसूरत' फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें सोनम कपूर और फवाद खान ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर के लक्ष्मी निवास पैलेस में हुई थी। 

मेहरानगढ़ किला

राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग नई बात नहीं है। 1999 में आई 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग भी जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में हुई थी, जिसमें सुपरहिट गाना 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर' फिल्माया गया था।

5379487