rajasthanone Logo
Honey Singh Concert: राजस्थान के जयपुर में जल्द यो यो हनी सिंह का शो आयोजित होने जा रहा है। इस शो में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।

Honey Singh Concert: राजस्थान की गुलाबी नगरी में जल्द रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह का जलवा छाने वाला है। जयपुर में हनी सिंह का शो आयोजित होने वाला है। यह कॉन्सर्ट कई माननीयों से खास होने वाला है। बता दें कि इन दिनों रैपर अपना 'मिलियनेयर इंडिया टूर' देश के विभिन्न शहरों में कर रहे है। बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई के बाद राजस्थान के राजधानी जयपुर में धूमधड़ाका करते नजर आने वाले हैं। 
 
कितने की होगी टिकट?
जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाले इस कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोगों को अपनी जेब अच्छे से ढीली करनी पड़ेगी। इस शो की टिकट की कीमत 2500 से लेकर 2 लाख में बिक रही है। वहीं सबसे सस्ती टिकट जो 1500 की है उसका स्टॉक अब खत्म हो चुका है। 

ये भी पढ़ें:- Jaat Movie Trailer Launch: जयपुर में सनी देओल मचाएंगे गदर, इस दिन होगा एक्शन फिल्म जाट का ट्रेलर लॉन्च

इन नियमों का करना होगा पालन 
इस शो के लिए कुछ नियम और कायदे का पालन करना होगा। जयपुर में आयोजित होने वाले हनी सिंह के इस शो में 16 साल की उम्र से कम के बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभी लोगों की अच्छे से सिक्योरिटी चेकिंग होगी, जिससे कोई स्टेडियम में किसी प्रकार की कोई गलत चीजें न ले जा सकें। 
 
बता दें कि यह शो शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। उससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी पेश की जाएंगी। इस दौरान लोगों को रैपर के कई पॉपुलर सॉन्ग लाइव सुनने का मौका मिलेगा। 
 
हाल ही में लॉन्च किया था भोजपुरी गाना 
हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने एक भोजपुरी गाना लॉन्च किया था। 'दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' नामक इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। यह रैपर का लेटेस्ट गाना है। इसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता दिखाई दी है। वहीं इस गाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ है, कई लोगों ने इस गाने के बोल पर आपत्ति जाहिर की है।

5379487