KBC16: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी अमित उपाध्याय के 9 वर्षीय बेटे पार्थ उपाध्याय ने टेलीविजन के प्रसिद्ध शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भाग लेकर बांसवाड़ा का नाम गर्व से ऊंचा किया है। पार्थ के पिता अमित उपाध्याय बांसवाड़ा के जाने-माने अधिवक्ता कृष्णकांत उपाध्याय के पुत्र हैं, जबकि पार्थ उनके पोते हैं। पार्थ की मां गरिमा उपाध्याय और पिता अमित उपाध्याय वर्तमान में इंदौर में रहते हैं, जहां वे अपने बेटे के साथ रहते हुए उसे एक उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर अनुभव
मात्र 9 वर्षीय पार्थ उपाध्याय का चयन कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हुआ, जिसमें छोटे बच्चों को भाग लेने का अवसर मिला। चयन के बाद वह अपने माता पिता के साथ मुंबई पहुंचे और पहले राउंड मतलब फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट में सही जवाब सबसे कम समय में देकर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर की। पार्थ के पिता ने अपने गांव बांसवाड़ा ओर इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया। पार्थ की मां गरिमा ने चयन होने की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट की। पार्थ ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर करना एक यादगार पल बताया।
पार्थ उपाध्याय ने अमिताभ बच्चन से शाबाशी पाई
इस दौरान पार्थ ने सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिस का वर्णन सुना कर अमिताभ बच्चन और ऑडियंस का दिल मोह लिया। यह क्लब मिस सुन कर वह के लोग हक्के बक्के हो गए। अमिताभ बच्चन ने भी पार्थ की सराहना करते हुए ताली बजाकर पार्थ को शाबाशी दी, इससे पहले सवाई माधोपुर गांव की नरेश मीणा भी केबीसी 16 में बिग बी के साथ हॉट सीट शेयर करते हुए 50 लाख रुपए जीते थे।