Rajasthani Cinema: राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि एन.के.मित्तल व एल.एस.फिल्म्स द्वारा 3 बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है। इसमें राजस्थानी सिनेमा को एक नया आयाम मिलने की संभावना है। साथ ही प्रदेश में हॉरर फिल्मों की कमी को पूरा करते हुए एन.के.मित्तल व एल.एस.फिल्म्स की ओर से जल्द राजस्थान की पहली हॉरर फिल्म फार्म हाउस का निर्माण किया जाएगा। इस फिल्म का 70% काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है जल्द ही इसे जयपुर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा में लोगों के लिए रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर पेश होगी।
ये भी पढें:- राजस्थान में बनेगी देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म सिटी: इस शहर में खर्च होंगे 500 करोड़, जाने कैसा होगा पूरा सेटअप
राजस्थान का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म
लखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि राजस्थानी सिनेमा को एक नया मंच देने की दिशा में जल्द राजस्थान का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें राजस्थान की पुरानी व नई दोनों फिल्मों को शामिल किया जाएगा। यह कदम राजस्थानी भाषा व संस्कृति को डिजिटल स्पेस में मजबूत करने की ओर एक बड़ा कदम है।
मरूधरा फिल्म एसोसिएशन की स्थापना
राजस्थानी सिनेमा के कलाकारों व तकनीशियनों के हित के लिए और उनकी रक्षा व विकास को सुनिच्श्रित करने के लिए मरूधरा फिल्म एसोसिएशन की स्थापना भी की जाएगी। इस संगठन का मुख्य उद्देश राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अच्छा अवसर है।
तांडव 2 को मिली बड़ी सफलता
एन के मित्तल ने बताया कि 26 जनवरी को राजस्थानी फिल्म तांडव 2 को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में अच्छी सफलता मिली थी। दर्शकों के प्यार ने इस फिल्म को लगातार मजबूत किया है। अब इन तीन बड़े कदमों से राजस्थानी सिनेमा को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दिखाई दे रही है। इससे राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री को एक नई उड़ान देने के लिए यहां के कलाकारों और तकनीशियनों को ज्यादा अवसर मिलेगें।