rajasthanone Logo
NH7 Weekender Concert: राजस्थान की गुलाबी नगरी में 28 मार्च को बार देश का सबसे पसंदीदा म्यूजिक फेस्टिवल एनएच 7 विकेंडर आयोजित हुआ। देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर और सॉन्गराइटरों में से एक प्रतीक कुहाड़ इस दौरान अपनी प्रस्तुति पेश की।

NH7 Weekender Concert: राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में इस बार देश का सबसे पसंदीदा म्यूजिक फेस्टिवल एनएच 7 विकेंडर 28 मार्च को आयोजित किया गया। यह आयोजन द हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा के साथ मिलकर पेश किया गया। बता दें कि इसके लिए टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध हैं, जो इस इवेंट के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर भी हैं। आपको बता दें कि जी स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, दोस्ती और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला।

नए अनुभवों का जश्न है यह फेस्टिवल
नॉडविन गेमिंग के सह-संस्थापक व मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत राठी ने जानकारी दी कि एनएच 7 विकेंडर केवल एक म्यूजिक फेस्टिवल नहीं बल्कि दोस्ती व नए अनुभवों का एक जश्न भी है। वहीं जयपुर में इसे लेकर आना बहुत उत्साहजनक रहा। इस मंच से नए और स्वदेशी कलाकारों को एक नई पहचान मिली। 
 
सिंगर-सॉन्ग राइटर प्रतीक कुहाड़ जमाएंगे महफिल
वर्ष 2016 में कई शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हर बार संगीत प्रेमियों को विविध कलाकारों की प्रस्तुतियों और उत्साह का एक भरपूर माहौल पेश करता है। 

ये भी पढें:- Rajasthan Alsisar: घुमक्कड़ी का है शौक तो निकल पड़ें अलसीसर की ओर, दिल्ली से है महज 5 घंटे दूर

इस दौरान प्रतीक कुहाड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र बनें। प्रतीक देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर और सॉन्गराइटरों में से एक है। उन्होंने कोल्ड-मेस, कसूर, खो गए हम कहां जैसे कई हिट गानें दिए हैं। उनकी गहराई भरी धुनों ने उन्हें देश की म्यूजिक इंडस्ट्री का स्टार बना दिया है। 
  
संगीत से जुड़ने का तरीका 
डियाजियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट व मार्केटिंग पोर्टफोलियो हेड वरुण कूरीच ने बताया कि म्यूजिक फेस्टिवल एनएच 7 विकेंडर लोगों को दोस्ती और जुड़ाव को बढ़ावा देता है।

5379487