Rajeev Khandelwal: राजस्थान के मशहूर एक्टर राजीव खंडेलवाल, जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एक्टर के तौर पर की थी। लेकिन बाद में उनकी बॉलीवुड में भी एंट्री हुई। हालांकि, राजीव फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं हासिल कर पाए जितनी उन्हें छोटे पर्दे पर मिली थी। ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऐसा था एक्टर का शुरुआती जीवन
राजीव का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को राजस्थान के जयपुर में हुआ। वह एक मारवाड़ी परिवार से हैं और उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल सीएल खंडेलवाल हैं। राजीव ने अपनी शुरुआती शिक्षा जयपुर में पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज गए। इस दौरान उनका एक्टिंग की ओर इंटरेस्ट बढ़ा और उन्होंने दिल्ली के एक प्रोडक्शन हाउस में काम करना शुरू किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दिए।
कई फिल्मों में कर चुके हैं एक्टिंग
राजीव को साल 2002 में 'क्या हादसा क्या हकीकत' से बड़ा ब्रेक मिला। इसके बाद बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कहीं तो होगा' ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'सीआईडी' जैसे शोज में भी दर्शकों का दिल जीता। टीवी में सफलता के बाद, उन्होंने 2008 में फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके किरदार की खूब प्रशंसा हुई और उन्हें फिल्मफेयर के लिए पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने 'शैतान', 'टेबल नंबर 21', 'पीटर गया काम से' और 'साल्ट ब्रिज' जैसी कई फिल्में की।
ओटीटी पर मचा रहे हैं तहलका
हालांकि बॉलीवुड में राजीव का करियर कुछ खास नहीं रहा। 'आमिर' जैसी फिल्मों में अच्छी एक्टिंग के बावजूद, उनका फिल्मी सफर उतना सफल नहीं रहा। उन्होंने 'शैतान', 'साउंडट्रैक', 'विल यू मैरी मी?', 'टेबल नंबर 21', और 'इश्क एक्चुअली' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म खास सफल नहीं हो पाई। साथ ही राजीव अब ओटीटी पर तहलका मचा रहे हैं।