rajasthanone Logo
सलमान खान और बिश्नोई समाज की दुश्मनी तो जगजाहिर है। हालांकि विश्नोई समाज का मानना है कि अगर सलमान उनके मंदिर में जाकर भगवान से माफी मांगें तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

Salman khan and Lawrence bishnoi: इन दिनों सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई फिर एक बार चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है बिश्नोई समाज की सलमान खान से नाराजगी। इसके कारण कई बार बिश्नोई समाज, सलमान खान से कह चुका है कि या तो सलमान खान राजस्थान में स्थित उनके मंदिर में जाकर माफी मांगें, नहीं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

इंटरव्यू में कही थी माफ करने की बात

लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से जेल में है, जहां से उसने एक इंटरव्यू भी दिया था। जिसमें उसने कहा था कि वो और पूरा बिश्नोई समाज चाहता है कि सलमान खान राजस्थान के बीकानेर में स्थित मुक्तिधाम मुकाम में जाकर उनके देवता से माफी मांगें। ऐसा करने से बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों के तहत उन्हें माफ कर देगा। बता दें कि मुक्तिधाम मुकाम मंदिर को बिश्नोई समाज का मंदिर कहा जाता है। बिश्नोई समाज के लिए ये मंदिर काफी मायने रखता है जिसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते हैं।

बिश्नोई समाज और सलमान की दुश्मनी की वजह

बता दें की साल 1998 में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी। आरोप है कि उन दिनों सलमान अपने साथियों के साथ भवाद गांव की तरफ काले हिरण का शिकार करने गए थे। जहां उन्होंने हिरण की हत्या कर दी। बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है, इसलिए उनकी भावनाएं आहत हुईं। इसी कारण बिश्नोई समाज सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है और लॉरेंस बिश्नोई सलमान की जान लेना चाहता है।

कहां है मुक्तिधाम मुकाम

मुक्तिधाम मुकाम मंदिर राजस्थान के बीकानेर की नोखा तहसील के मुकाम गांव में है। यह नोखा से लगभग 16 और बीकानेर से लगभग 63 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर में भगवान गुरु जंभेश्वर की समाधि बनी हुई है। पूरा बिश्नोई समाज उनकी पूजा करता है क्योंकि गुरु जंबेश्वर ने ही बिश्नोई संप्रदाय की स्थापना की थी।

5379487