Aghathiyaa: इन दिनों राजस्थान का पिंक सिटी यानी कि जयपुर खूब चर्चाओं का विषय सिनेमा जगत में बना हुआ है। क्योंकि सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो आईफा राजस्थान के जयपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का जयपुर में होना वहां के टूरिज्म के लिहाज से भी काफी बेहतर माना जा रहा है।
ऐसे में राजस्थान के लिए एक खास सरप्राइज यह भी है कि जयपुर के फिल्म प्रोड्यूसर अनीश अर्जुन देव की फिल्म 'अगथिया' 28 फरवरी को बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। क्योंकि यह फिल्म कोई तड़का मसाला फिल्म नहीं है, बल्कि यह फिल्म रहस्य, रोमांच, हॉरर फैन्टेसी, और ऐक्शन से भरपूर है।
ये भी पढ़ें- जयपुर में आयोजित जेईसीसी में डर्माकोन 2025...सिंगर सोनू निगम ने गाए लगातार 25 गाने,डॉक्टरर्स हुए मदहोश
कौन है फिल्म प्रोड्यूसर अनीश अर्जुन देव ?
जयपुर के मशहूर फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर अनीश अर्जुन देव ने अपने मेहनत के बल बुते पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। देश की टॉप फाइव फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में अनीश अर्जुन देव की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी 'वैमइंडिया' गिनी जाती है। अब तक उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। बता दें कि बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अनीश देव अर्जुन ने फिल्म भूत अंकल और इसका सीक्वल भूत एण्ड फ्रेंड्स बनाया प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म 'अगथिया' इनकी तीसरी फिल्म है। हाल ही में इनकी फिल्म 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था।
क्या है फिल्म अगथिया की खास बात?
फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता जीवा और बॉलीवुड अभिनेत्री राशि खन्ना हैं। बता दें कि फिल्म 'अगथिया' वैमइंडिया तथा वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है।
इस फिल्म का लेखन और निर्देशन पीए विजय ने किया है। इस फिल्म की रिलीज होने की खास बात यह है कि फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म जयपुर में हिन्दी के तीन थिएटर में सात शो में रिलीज की जाएगी।